अर्जुन तेंदुलकर भविष्य में इन 3 खिलाड़ियों के लिए बन सकते हैं खतरा, नंबर-2 पर है चौंकाने वाला नाम
Published - 19 Dec 2022, 08:23 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) उनके ही नक्शेकदम पर चल रहा है। अपने पिता की तरह ही उन्होंने भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर युवा आयु में ही क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाकर सबको काफी प्रभावित किया। अपनी इस प्रदर्शन के बदौलत जूनियर तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसी बीच उम्मीद की जा रही है कि वह जल्दी टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं। जिसके चलते वह (Arjun Tendulkar) कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका अर्जुन (Arjun Tendulkar) की वजह से टीम से पत्ता कट सकता है.....
Arjun Tendulkar इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए हो सकते हैं खतरा साबित
दीपक चाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण इस साल खेल नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2022 के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की। लेकिन टीम में वापिस जगह बनाने के बाद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में फ्लॉप हुए। उन्होंने इस साल 8 वनडे मुकाबले खेलते हुए 5.51 की इकानॉमी रेट से 10 विकेट हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने 7 टी20 मैच में उन्होंने 8.34 की इकानॉमी और 34.50 की औसत से 6 विकेट निकाली। पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट आते नजर आ रही है। ऐसे में उनकी जगह टीम में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ले सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का भी अर्जुन तेंदुलकर की वजह से पत्ता कट सकता है। शार्दुल को इस साल भारतीय टीम के लिए ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका है। उन्हें ज्यादातर मैच से बाहर ही रखा जाता है। इस वजह से जूनियर तेंदुलकर टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। वहीं, अगर ठाकुर के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने एक टी20 मैच खेलते हुए 2 विकेट हासिल की है, जबकि वनडे के 16 मैचों में उनके नाम 22 विकेट दर्ज है। 2022 में शार्दुल 3 वनडे मैच का हिस्सा बने हैं, जहां उन्होंने 11 विकेट हासिल की है।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वैसे तो इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें अक्सर चोटिल की वजह से टीम से बाहर देखा गया है। वहीं, उन्होंने इस साल लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अर्जुन तेंदुलकर को हार्दिक के बैक-अप में टीम में शामिल कर सकता है। इसके अलावा मैनेजमेंट युवा टैलेंट को मौका देने का फैसला कर सकता है। क्योंकि अर्जुन ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से बेहद ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में अर्जुन हार्दिक की जगह ले सकते हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर