रणजी ट्रॉफी 2022-23 में आज दूसरे दिन पंजाब और चंढीगढ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 586 रन बनाए। जवाब में पहली पारी का पीछा करते हुए चंडीगढ़ ने पंजाब के गेंदबाजों को मुहंतोड़ जवाब दिया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज अर्जित सिंह (Arjit Singh) ने ने अपना शतक पूरा कर लिया है।
उन्होंने इस पारी में पंजाब के गेंदबाज का बक्कल उतार दिया। अर्जित ने इस पारी में टीम को एक झोर से संभालते हुए पंजाब के गेंदबाजो के आगे खड़े रहे। उनकी पारी की बदौलत फिलहाल, चंडीगढ़ की टीम एक मजबूत स्थिति में आ गई है।
Arjit singh ने खेली शानदार शतकीय पारी
चंढीगढ़ और पंजाब के बीच पीसीए ग्राउंड में खेले जा रहे फर्स्ट क्लास मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अरीजीत सिंह (Arjit singh) ने ताबड़तोड बल्लेबाजी कर चंढीगढ़ को मैच में वापसी कराई। उनकी शतकीय पारी के आगे पंजाबी गेंदबाज बेबस नजर आए। उन्होंने इस मुकाबले की पारी में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजो को जमकर परेशान किया। अर्जित ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 233 गेंदो में 102 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 9 चोके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। 26 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अपनी संयम भरी पारी से टीम को संभालने का काम किया।
Arjit Singh 102 runs in 223 balls (9x4, 3x6) Chandigarh 199/3 #PUNvUTCA #RanjiTrophy Scorecard:https://t.co/N76ht0AIlm
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 15, 2022
586 रन पर पंजाब ने की पारी घोषित
इससे पहले चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने टॉस जीतकर पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया। जो की टीम के लिए खराब साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन और अभिषेक के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 250 रनों की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन ने इस मुकाबले में 202 रनों की पारी खेली और उनके साथी बल्लेबाज अभिषेक ने 100 रनो की जबरदस्त पारी खेली।
वहीं उनके आउट होने के बाद कप्तान मंदीप सिंह ने 128 रनों की लाजवाब पारी खेल कर टीम को पहली पारी में एक पहाड़ जैसे लक्ष्य तक पहुंचाया। पहली पारी में पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 586 रनों पर पारी को घोषित किया। जवाब में में लक्ष्य का पीछा करते हुए चंढीगढ़ ने 84 ओवरो में 214 रन बना लिए है। इसी बीच उनकी इस पारी में अर्जित सिंह (Arjit singh) का तूफान देखने को मिला।