Ranji Trophy: रुकने का नाम नहीं ले रहा ये बल्लेबाज, लगातार दूसरे मैच में शतक लगाकर खींचा सबका ध्यान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Arindam Ghosh hits consecutive 2nd ton in the match against puducherry in ranji trophy

चेन्नई में जारी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के ग्रुप-सी के मैच में अरिंदम घोष (Arindam Ghosh) छाए हुए हैं. रेलवे (Railways) का ये बल्लेबाज फिर से अपनी दमदार पारी के बदौलत चर्चाओं में आ गया है. दूसरे ग्रुप मैच में ये टीम पुडुचेरी से भिड़ी है. वहीं मुकाबले के तीसरे दिन अरिंदम घोष (Arindam Ghosh) ने अपना शतक पूरा किया है और रेलवे टीम को पहले से ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

घोष की शतकीय पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

Arindam Ghosh hits consecutive 2nd ton in the match

पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी रेलवे टीम की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जिसकी बदौलत टीम ने अच्छी बढ़त हासिल की है. रेलवे ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 205 रनों के साथ की. अरिंदम दूसरे दिन 32 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. शनिवार को उन्होंने इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दमदार पारी खेली.

तीसरे दिन अरिंदम घोष (Arindam Ghosh) ने अपनी पारी में 68 रन जोड़े और शतक पूरा किया. लेकिन, शतक के साथ ही उनका विकेट भी गिर गया. उन्होंने 100 रन बनाने के लिए 193 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके और दो शानदार छक्के भी जड़े. उनके अलावा मोहम्मद सैफ ने भी 99 रन की पारी खेली लेकिन, अपने शतक से 1 रन दूर रह गए. मोहम्मद सैफ ने घोष के साथ 146 रनों की साझेदारी की.

इस बल्लेबाज का इस टूर्नामेंट का है ये लगातार दूसरा शतक

Arindam Ghosh

सैफ ने 99 रन बनाने के लिए 190 गेंदें खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चैके और 3 छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विवेक सिंह ने भी शानदार पारी खेली और सलामी बल्लेबाज विवेक ने भी 92 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक रेलवे ने 6 विकेट के नुकसान पर 466 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही 124 रनों की बढ़त भी ले ली है. उपेंद्र यादव 51 और युवराज 16 रन बनाकर क्रीज पर अभी जमे हैं.

बात करें अरिंदम घोष (Arindam Ghosh) की तो लगातार टीम का दूसरा शतक है. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी शतक जड़ा था. पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 105 रन बनाए थे. लेकिन, ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस बल्लेबाज ने अपने करियर में अब तक 63 मैच खेले हैं और 3520 रन बनाए हैं. उन्होंने इस पारी में 18 अर्धशतक और 7 शतक जड़े हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 46 मैच खेले हैं और 1582 रन बनाए हैं.

Ranji Trophy 2022