Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers 28th Match Preview in Hindi: टेबल टॉपर KBT के सामने Kollam Sailors की बड़ी चुनौती, पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Published - 03 Sep 2025, 09:09 AM | Updated - 03 Sep 2025, 09:14 AM

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers
Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Match 28 KCL 2025

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers के बीच KCL T20 टूर्नामेंट का 28 मैच 3 सितंबर को Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram, India में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 06:45 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers मैच प्रीव्यू:

Aries Kollam Sailors टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में 8 में से 4 मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। AKS टीम को पिछले मैच में CG टीम के खिलाफ 14 रन से हार का सामना करना पड़ा है। अभिषेक नायर इस मैच में 74 रन बनाए हैं और सजीवन अखिल 21 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।

Kochi Blue Tigers टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है वह 9 में से 7 मैच जीत चुकी है और 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। KBT टीम ने अपने पिछले मैच में CG टीम को 3 विकेट से हराया है। KBT टीम की लगातार यह चौथी जीत है। जिष्णु ए, जेरिन पीएस इस मैच में अच्छा योगदान किया है। KBT टीम इस मैच में भी अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी।

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers हेड टू हेड आंकड़े:

Aries Kollam Sailors और Kochi Blue Tigers के बीच इस मैच से पहले 3 मैच खेले गए हैं। जिसमें Kochi Blue Tigers ने 2 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
Aries Kollam Sailors ने जीते 1
Kochi Blue Tigers ने जीते 2
Tie0
NR0

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers मौसम और पिच रिपोर्ट:

मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश होने की भी संभावना है। तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 88% रहने के आसार हैं।

यह मैच Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram, India मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 164 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 156 रन है। तेज गेंदबाजों ने 54% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 32%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत68%
औसत स्कोर 160
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 124
तेज गेंदबाजों ने लिए 91
स्पिनर्स ने लिए 33

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

Aries Kollam Sailors: अभिषेक नायर, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), सचिन बेबी (कप्तान), वत्सल गोविंद, एम सजीवन अखिल, शराफुद्दीन, राहुल शर्मा, अमल एजी, पवन राज, विजय विश्वनाथ, अजयघोष एन एस, जोस एस पेरायिल, ईडन एप्पल टॉम, आशिक मुहम्मद, सचिन पीएस, भरत सूर्या, अथुलजीत एम अनु, बीजू नारायणन

Kochi Blue Tigers: संजू सैमसन (कप्तान), मोहम्मद शानू, राकेश केजे, निखिल थोटाथ (विकेटकीपर), अल्फी फ्रांसिस जॉन, जोबिन जॉबी, जिष्णु ए, जेरिन पीएस, पाथिरीकट्टू मिधुन, अनूप जी, अखिल सजीव, विनूप मनोहरन, संजू सैमसन, अजीश के, अफराद नज़र, केएम आसिफ, श्रीहरि नायर, अखिन सथार, विपुल शक्ति, मुहम्मद आशिक, अजित वासुदेवन, श्रीहरि एस नायर, अखिल केजी

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

Aries Kollam Sailors: अभिषेक नायर, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), सचिन बेबी (कप्तान), वत्सल गोविंद, एम सजीवन अखिल, शराफुद्दीन, राहुल शर्मा, अमल एजी, पवन राज, विजय विश्वनाथ, अजयघोष एन एस

Kochi Blue Tigers: संजू सैमसन (कप्तान), मोहम्मद शानू, राकेश केजे, निखिल थोटाथ (विकेटकीपर), अल्फी फ्रांसिस जॉन, जोबिन जॉबी, जिष्णु ए, जेरिन पीएस, पाथिरीकट्टू मिधुन, अनूप जी, अखिल सजीव, विनूप मनोहरन

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

Aries Kollam Sailors (AKS)Kochi Blue Tigers (KBT)
अभिषेक नायरजिष्णु ए
सजीवन अखिलजेरिन पीएस
सचिन बेबीमोहम्मद शानू
संजू सैमसनअखिल सजीव

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers Match Prediction:

Kochi Blue Tigers टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। KBT टीम लगातार चार मैच जीत चुकी है। संजू सैमसन,विनूप मनोहरन तथा मोहम्मद आशिक KBT टीम के तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। KBT टीम के सलामी बल्लेबाज और स्पिनर्स काफी अच्छी लय मे है। दूसरी तरफ Aries Kollam Sailors का सफर अभी तक उतार चढ़ाव से भरा रहा है।

इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। जिसमें KBT टीम ने AKS टीम के 236 रन के जवाब में 237 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में भी Kochi Blue Tigers विजेता रह सकती है।

Tagged:

KCL 2025 Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers AKS vs KBT

Aries Kollam Sailors vs Kochi Blue Tigers 28th मैच Fancode एप पर उपलब्ध रहेगा।

कुल 3 मैच खेले गए।