Virat Kohli: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. बता दें कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से किया जा रहा है. भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस मैच को लेकर दोनों देशों के प्रशंसकों में काफी उत्साह है.
इसी बीच एशिया कप में मैच से पहले पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज कसा है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
Virat Kohli की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी बताई
एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ जहर उगलते हुए बेतुका बयान दिया है. उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी की तारीफ करते हुए रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कोहली की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी भी बताई.
आकिब जावेद ने कहा
आकिब जावेद ने बात करते हुए कहा कि "बाबर आजम निश्चित तौर पर रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान हैं. बाबर ने सम्मान अर्जित किया है और जिस तरह से वह टीम में प्रदर्शन कर रहे हैं वह देखने लायक है. मुझे यकीन है कि भारत में क्रिकेट प्रशंसक सोच रहे होंगे कि रोहित कप्तान क्यों हैं".
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि "विराट कोहली (Virat Kohli) बाबर आजम की तरह कंसिस्टेंट नहीं हैं. कोहली की निरंतरता टुकड़ों में रही और फिर वह पटरी से उतर गए. बाबर ने कप्तानी संभालनी शुरू की और हावी हो गये".
बातचीत के दौरान आकिब जावेद ने आगे कहा, "कई बार आप विश्व कप में यह सोचकर जाते हैं कि यह कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इस बार मुझे लगता है कि यह भारतीय टीम के साथ हो रहा है। जब सितारे जीवन से भी बड़े हो जाते हैं, तो यह होता है।" टीम प्रबंधन के लिए निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि अगर आप सभी विभागों (बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण) को देखें और तुलना करें तो पाकिस्तान के पास इस बार जीतने का बहुत अच्छा मौका है".
भारत ने दुनिया के 7 पाकिस्तानों को हराया
आपको बता दें कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मैच से पहले दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ने वाली हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से कभी हार नहीं मिली है. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार हराया था.
ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग