Aqib Javed: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलया में अक्टूबर से नवंबर के बीच किया जाएगा. जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकिब जावेद (Aqib Javed) पाकिस्तान टीम की तैयारियों से बिल्कुल भी खुश नहीं है. उन्होंने टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है और कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.
"पाकिस्तान टीम की मध्यक्रम है अपरिपक्व है"
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ आकिब जावेद ने पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उनका मानना है कि पाकिस्तान का मध्यक्रम काफी ज़्यादा अपरिपक्व है. पाक टीवी से इस बारे में बातचीत करते हुए जावेद ने कहा,
"पाकिस्तान की T20 टीम देखें तो सभी विपक्षी टीमें सोचेंगी कि टॉप 3 कैसे आउट करना है. लेकिन टीम की मिडिल ऑर्डर बैटिंग काफी इममैच्योर है वो किसी प्लेयर को खिलाते हैं फिर ड्रॉप कर देते हैं. इसलिए अनुभव नज़र नहीं आ रहा है."
वर्ल्डकप के लिए कोई तैयारी नहीं है- Aqib Javed
आकिब जावेद ने पाक टीवी से बातचीत करते हुए आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि नंबर 4 पर पाकिस्तान के लिए कौन बल्लेबाज़ी करेगा उन्हें बिलकुल मालूम नहीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की वर्ल्डकप के लिए कोई तैयारी नहीं है. आकिब जावेद (Aqib Javed) ने कहा,
"मुझे नहीं पता टॉप-3 के बाद चौथे नंबर पर कौन खेलेगा. खुशदिल ने अच्छा किया है लेकिन वो छठे सातवें नंबर का खिलाड़ी है. बाकि किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन नहीं है. हैदर अली को खिलाते हैं ड्रॉप करते हैं. आसिफ अली को भी खिलाते हैं निकालते हैं. इतफाक का भी यही हाल है. उसने सात साल में 15 वनडे खेले हैं. मेरा मानना है कि यह वर्ल्डकप के लिए कोई तैयारी नहीं है."
टीम इंडिया को बताया बेहतर टीम
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ आकिब जावेद ने अपने बयान के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तुलना भारतीय टीम से की है और उन्होंने भारत को एक बेहतर टीम भी बताया है. उन्होंने कहा कि,
"इंडिया की टीम में विराट को लेकर परेशानी है, लेकिन उनकी टीम में डेप्थ नज़र आती है. उनके पास हार्दिक पंड्या है, लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है."
आपको बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान आईसीसी T20 विश्वकप से पहले 28 अगस्त रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे के सामने खेलते हुए नज़र आएगी.