KS Bharat: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुंह तोड़ जवाब दिया। भारत की बल्लेबाजी क्रम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी कहा रहने वाले थे। उन्होंने भी बहती हुई गंगा में अपने हाथ धो लिए। भरत ने इस मुकाबले की अपनी छोटी सी पारी में ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरोन ग्रीन को दिन में तारे दिखा दिए।
हालांकि, एक बेहतरीन पारी खेलने के बाद भी वह 44 रनों के स्कोर को फिफ्टी में तब्दील नहीं कर पाए और नेथन लियोन का शिकार बन गए। भले ही केएस भरत अपनी अर्धशतकीय पारी से चूक गए लेकिन, जिस तरह से उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई की, उसे देख फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई और सोशल मीडिया पर फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
शतक से चूकने के बाद भी चर्चाओं में KS Bharat
भारतीय टीम के 29 वर्षीय मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को खेल के पांचवे दिन श्रेयस अय्यर के स्थान पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ऐसे में उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए फैंस को जश्न मनाने का खुबसूरत मौका भी दिया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन के एक ओवर में 2 लगातार छक्के जड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोहली को चौंका कर रख दिया।
उनके द्वारा लगाए गए दोनों छक्के काफी ज्यादा हैरतंगेज थे। हालांकि, उनकी तेज तर्रार पारी पर विराम स्पिनर गेंदबाज नेथन लायन ने लगाया। भरत 44 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे। इस दौरान वह अपने करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेलने से भी चूक गए। इन सब के बावजूद भी फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे है। इतना ही नहीं जिस अंदाज में केएस ने कुछ बड़े शॉट खेले उसे देख फैंस को पंत को याद करने करने लगे हैं।
KS Bharat की पारी की फैंस ने की जमकर तारीफ
https://twitter.com/javedan00643948/status/1634831246491811840?s=20
https://twitter.com/Narendr10282630/status/1634822022504251394
SIX!!! KS Bharat brings some momentum in the game as he smashes two back-to-back sixes off Cameron Green's delivery #YehKhelHaiPriceless
— ramarao (@RkRamJi_) March 12, 2023
https://twitter.com/JRFC_Vijay/status/1634821689774338048
https://twitter.com/rounakthakur36/status/1634821128568057857
Not KS Bharat...BHARAT as in our country
— LachchaParatha 🤔 (@annyeonseyo) March 12, 2023
Ishan complaining rohit after Bharat perfomance #INDvAUS #KSbharat #ishankishan pic.twitter.com/wP9sdZoWZi
— Jenish Savaliya (@JenishS45) March 12, 2023
Entertainment dose from KS bharat keeps the fans cheering!#INDvAUS pic.twitter.com/f7QZxYlwn6
— Cricket Studio (@CricketStudio) March 12, 2023
Well played bharat, mana telugu tejam. #KSBharat
— సంకేత్ కులకర్ణి (@Sanketh_09) March 12, 2023
#KSBharat half century miss 😔
— Sunrisers/Deccan chargers (@Deccansunrisers) March 12, 2023
But well played 🔥🔥
Much needed break for KS Bharat. Tad unlucky to not get 50. https://t.co/bMBUdWBFyC
— Vibhav / उर्मिलादेवनाथपुत्र विभव तिवारी (@vibhavarms) March 12, 2023
Well made 44 by KS Bharat👏
— Rajesh Gaonkar (@GaonkarRajesh1) March 12, 2023
#BGT2023
KS Bharat just saved his spot after being a total batting failure in entire series so far . What excuse selectors have got for Iyer and Rahul ? #INDvAUS
— Kerala Woke (@keralaWoke) March 12, 2023
https://twitter.com/LalitSingh_29/status/1634831464645922816?s=20
@BCCI some code of ethics for so called senior players like @ImRo45 and @imVkohli. Can’t death stare or abuse juniors at their wish. Example today, KSBharat sent him back rightly & then saw his reactions what he said to Bharat…😟
— Harshvardhan Jain (@Harshvardh2612) March 12, 2023