30 चौके-27 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, एक मैच में बने 433 रन, हनुमा विहारी की टीम ने आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत

Published - 27 Aug 2023, 06:38 AM

APL 2023: 30 चौके-27 छक्के, 20 ओवर के मैच में बने 433 रन, हनुमा विहारी की टीम ने आखिरी गेंद पर जीता...

APL 2023: आंध्र प्रदेश प्रीमियर लीग के दूसरे क्वार्टर फाइनल में विशाखापत्तनम में रायालसीमा किंग्स और गोदावरी टाइटंस के बीच एक जोरदार मुकाबला खेला गया. हाइस्कोरिंग रहे इस मैच में रायालसीमा किंग्स ने गोदावरी टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में उसका मुकाबला कोस्टल राइडर्स से होगा. आईए इस रोमांचक मैच पर डालते हैं एक नजर...

रायालसीमा किंग्स ने बनाए 218 रन

APL 2023
APL 2023

मैच में गोदावरी टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले रायालसीमा किंग्स को बल्लेबाजी सौंपी. कोगाट्टम रेड्डी के 47 गेंदों पर खेली गई 92 रन की धुआंधार पारी, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे, के दम पर रायालसीमा किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. वाम्सी कृष्णा और गिरिनाथ रेड्डी ने भी 43-43 रन की पारी खेली.

भूपतिराजू की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद हारी टाइंटस

219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोदावरी टाइटंस ने भूपतिराजू वर्मा धुआंधर पारी के दम पर शानदार शुरुआत की लेकिन जीत के लिए जरुरी 219 रन के लक्ष्य से सिर्फ 4 रन पीछे रह गई. भूपतिराजू ने सिर्फ 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 89 रनों की पारी खेली. इसके अलावा धीरज कुमार ने 14 गेंदों में 31 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद गोदावरी टाइटंस ने 20 ओवर में 215 रन ही बना सकी और मैच 3 रन से हार टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

27 को फाइनल मुकाबला

आंध्र प्रदेश प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को रायालसीमा किंग्स और कोस्टल राइडर्स के बीच खेला जाएगा.रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मुकाबले के लिए आंध्र पदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि के रुप में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी को आमंत्रित किया है. एसोसिएशन के मुताबिक वे इस लीग को बड़ा और डाइनामिक बनाना चाहते हैं ताकि राज्य के प्रतिभावान क्रिकेटरों को उनकी प्रतिभा और क्षमता को प्रदर्शित करने का उचित मंच मिल सके.

ये भी पढ़ें- लगातार 3 फिफ्टी जड़ने के बावजूद बर्बाद हुआ इस स्टार खिलाड़ी का करियर, अब नहीं पहन पाएगा टीम इंडिया की जर्सी

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.