संजू सैमसन के अलावा इन 3 खिलाड़ियों का भी T20 करियर हुआ खत्म, अब शायद ही कभी पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson के अलावा इन 3 खिलाड़ियों का भी T20 करियर हुआ खत्म, अब शायद ही कभी पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। जब भी टीम इंडिया के चयनकर्ता और कप्तान उन्हें टीम से बाहर करते हैं तो उनके प्रशंसक न्याय के नारे लगाने लगते हैं। ऋषभ पंत और केएल राहुल की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को कई बार टीम से बाहर बैठना पड़ता है, जो कि उनके फैंस को बिल्कुल रास नहीं आता।

इसकी वजह से वह टीम इंडिया मैनेजमेंट की जमकर आलोचना करते हैं। लेकिन जब भी संजू सैमसन को मौके दिए जाते हैं तो वह उसका फायदा उठाने में नाकाम रहते हैं। फ्लॉप प्रदर्शन से वह अपने लिए मुश्किलें और बढ़ा देते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने IND vs SL टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

इन दोनों ही मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसलिए अटकलें लगाई जा रही है कि उनका टीम से पत्ता हमेशा के लिए कट सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनके लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) की तरह IND vs SL T20 सीरीज आखिरी हो सकती है।

Sanju Samson के अलावा इन 3 खिलाड़ियों का भी T20 करियर हुआ खत्म!

शिवम दुबे

  • आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थी। कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी मौजूदगी भारत के बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करेगी।
  • लेकिन वह विदेशी सरजमीं पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भी शिवम दुबे पूरी तरह से फ्लॉप हुए।
  • मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। वहीं, उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी की वजह से कहा जा रहा है कि उन्हें हमेशा के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
  • शिवम दुबे ने संजू सैमसन की तरह ही अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। श्रीलंका के खिलाफ एक मैच खेलते हुए वह सिर्फ 13 रन ही बना पाए। वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैच में उन्होंने 26 रन बनाने के साथ  3 विकेट झटकी।

खलील अहमद

  • श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद को उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। उम्मीद की जा रही थी कि यहां दमदार प्रदर्शन कर वह टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक देंगे।
  • लेकिन खलील अहमद अपनी गति और स्विंग की काबिलियत को साबित करने में नाकाम रहे। उन्होंने अपनी खराब गेंदबाजी से दर्शकों के दिलों को खूब दुखाया।
  • भले ही श्रीलंका दौरे पर खलील अहमद को एक ही मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका मिला है, लेकिन इस दौरान वह काफी महंगे रहे। तीन ओवर में 9.33 के इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं झटकी।

वॉशिंगटन सुंदर

  • संजू सैमसन की तरह IND vs SL टी20 सीरीज वॉशिंगटन सुंदर की भी आखिरी हो सकती है। भले ही वह उन्होंने टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन लगातार अनदेखी ने उनका करियर खतरे में डाल दिया है।
  • IND vs ZIM टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजरअंदाज किया गया। उन्हें तीसरा टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जबकि शुरुआती दो मैच में वह बेंच गर्म करते नजर आए।
  • IND vs SL में जब वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला तो उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका टीम को खूब तंग किया। सुपर ओवर में दो विकेट झटक उन्होंने भारत को हारा हुआ मैच जिताया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह पर लगेगी 30 करोड़ से ज्यादा की बोली, ये फ्रेंचाईजी लुटाने वाली है खजाना

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज से पहले मुसीबत में टीम, 21 साल के तेज गेंदबाज का कंधा टूटा, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से दूर

indian cricket team Washington Sundar Sanju Samson IND vs SL Shivam Dube Khaleel Ahmed