कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गए मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी गेंद पर पांच छक्के जड़कर हारी हुई बाज़ी को अपने नाम कर लिया था और पूरी दुनिया में महफिल लूट लिया था. आख़िरी ओवर गेंदबाज़ी करने आए यश दयाल को रिंकू सिंह ने अपना निशाना बनाया और लगातार पांच गेंद में पांच छक्के जड़ कर इतिहास रच दिया.
बताते चलें कि सिर्फ रिंकू सिंह ऐसा करने वाले खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने एक ओवर में पांच छक्के जड़े हो. इस लिस्ट में हम आपको बताने वाले हैं उन चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में पांच छक्के जड़ महफिल को अपने नाम कर लिया है.
क्रिस गेल (Chris Gayle)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व सलामी बलेलबाज़ क्रिस गेल का इस लिस्ट में पहला नाम आता है. कभी अपनी बल्लेबाज़ी से आईपीएल में गदर मचाने वाले क्रिस गेल ने यह कारानमा अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक ओवर में ताबड़तोड़ पांच छक्के लगा दिए थे. उन्होंने राहुल शर्मा को अपना निशाना बनाया था. गेल ने इस मैच में 48 गेंद में 81 रन की पारी खेली थी. गेल ने इस पारी में 8 छक्के लगाए थें. बैंगलौर ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
साल 2021 में रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ यह रिकार्ड को अपने नाम किया था. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में लगातार पांच गेंद में पांच छक्के जड़े थें. जडेजा ने इस मैच में 62 रन का तुफानी पारी खेली थी. जडेजा की इस पारी में 4 चोके और 5 छक्के शामिल थे. अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर जड्डू ने सीएसके का स्कोर 191 रन तक पहुंचाया था. आईपीएल में पांच गेंद में लगातार पांच छक्के जड़ने वाले जडेजा विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बने थें.
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
साल 2020 में राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स की ओर से पांच गेंद में पांच छक्के जड़ने का शानदार रिकार्ड अपने नाम किया था. इस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 224 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने राहुल तेवतिया की शानदार पारी की बदौलत मैच को अपने नाम कर लिया था. इस मैच में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच गेंद में पांच छक्के जड़े थे और मैच का पासा पलट दिया था. राजस्थान ने 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था.
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के घातक गेंदबाज़ यश दयाल के आखिरी ओवर में पांच गेंद में पांच छक्के जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं. दरअसल इस मैच में गुजरात ने केकआर को 205 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रनो की दरकार थी. स्ट्राइक पर पर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव मौजूद थे. उन्होंने एक रन चुराकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी और फिर क्या था रिंकू ने पांच गेंद में पांच छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने इस मैच में 21 गेंद में 48 रन का पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: मैं तो चाहता कि उसे…” हर्षल पटेल के ‘मांकड’ पर अश्विन का फूटा गुस्सा, दे डाली बड़ी चेतावनी