New Update
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट केएल राहुल को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ में चुना गया है. टी-20 विश्व कप 2024 में उनका सेलेक्शन नहीं हो सका था. फिलहाल राहुल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ को यादगार बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. हालांकि राहुल क्रिकेट खेलने के अलावा सरकारी नौकरी भी करते हैं. उन्हें इसके लिए खूब पैसे भी मिलते हैं.
KL Rahul करते हैं सरकारी नौकरी
- केएल राहुल (KL Rahul)भारत के लिए कई सालों से अहम भूमिका में हैं. वो तीनों ही फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाज़ी का दम दिखा चुके हैं. लेकिन केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि वो रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए नौकरी भी करते हैं.
- साल 2028 में राहुल को स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी दी गई थी. वो फिलहाल आरबीआई में अस्सिटेंट मैनेजर हैं. आरबीआई राहुल को इसके लिए लगभग 7 लाख से 23 लाख तक का भुगतान करती है.
- राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता आरबीआई में नौकरी मिलने से काफी खुश थे.
ये खिलाड़ी भी करते हैं नौकरी
- भारतीय टीम या अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारत में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा के तहत सरकारी नौकरी मिलना आम बात है. कई भारतीय खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं.
- राहुल के अलावा ईशान किशन, शाहबाज़ नदीम भी आरबीआई में नौकरी करते हैं. उनके अलावा फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल भी इनकम टैक्स ऑफिसर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भारतीय सेना में नौकरी है.
करोड़ों के मालिक हैं केएल राहुल
- केएल राहुल (KL Rahul) को आरबीआई के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से करोड़ों रुपये का भुगतान किया जाता है. इसके अलावा उनकी कमाई का मोटा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल का कुल नेटवर्थ 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 99 करोड़ भारतीय रुपये तक है. आईपीएल में वो लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालते हैं.
- इसके लिए उन्हें सलाना 17 करोड़ का भुगतान किया जाता है. फिलहाल राहुल, पुमा इंडिया, भारत पे और रेड बुल जैसी कंपनी के लिए एंड्रोस करते हैं.