नंबर-1 पोजीशन से हुई टीम इंडिया की दोस्ती, भारतीय खिलाड़ियों ने तीनों फॉर्मेट में मचाया धमाल, जानिए ताजा रैंकिंग का हाल

Published - 25 Jan 2023, 11:55 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:41 AM

Team India Number -1 Connection

न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रंखला में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आईसीसी की वनडे की नंबर वन टीम बन चुकी है। वहीं भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में तो पहले से ही पहले नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा टेस्ट की बात करें तो उसमें भारतीय टीम दूसरे नंबर पर विराजमान है। लेकिन, भारतीय टीम का मौजूदा दौर में पहले नंबर से एक खास रिश्ता भी है।

हर तरफ भारतीयों ने गाड़े झंडे

टीम के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने भी हर फॉर्मेट में अपने झंडे गाड़ रखे हैं। आपको ये जानकर खुशी होगी कि इस समय वनडे और टी20 की रेंकिंग में टीम (Team India) तो पहले नंबर पर हैं ही, लेकिन खिलाड़ी भी पीछे नहीं रह रहे हैं। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 के बल्लेबाजों की रैंक में पहले पायदान पर हैं।

तो वहीं बात करें वनडे की, तब वहां भारत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी के गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा आईसीसी टेस्ट क्रिकेट के ऑलराउंडर की सूची में भारत के उम्दा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम पहले स्थान पर हैं। तो कुछ इस प्रकार भारतीय टीम और उसके शानदार खिलाड़ियों ने हर तरफ पहले स्थान को अपने नाम कर लिया है।

टेस्ट में भी नंबर-1 हो सकती है Team India

खबरों की मानें तो भारत जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी पहले स्थान पर आ सकती हैं। इस समय टीम इंडिया टेस्ट दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पहले स्थान पर यहाँ ऑस्ट्रेलिया है। फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही भारत की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है, यह सीरीज चार मैच की होने वाली है। अगर भारत इसे जीत जाता है तो वह टेस्ट में नंबर-1 बन सकता है। इसके बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का भी रास्ता एकदम साफ हो जाएगा। क्योंकि, फाइनल में पहुँचने के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 2 में होना जरूरी है।

कुछ अन्य जानकारियां

इसी कमाल के रिकॉर्ड से जुड़ी ओर भी कुछ अन्य जानकारियां भी आपके लिए लेकर हम आए हैं। यदि आईसीसी के वर्तमान समय की बात करें तो आज (24 जनवरी 2023) की तारीख में टेस्ट रैंकिंग के बल्लेबाजों की सूची में ऋषभ पंत 7वें तथा रोहित शर्मा 10वें स्थान पर हैं और गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह तीसरे तथा आर अश्विन चौथे स्थान पर टीके हुए हैं।

वहीं ओडीआई की बात करें तब भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 734 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुँच चुके हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली सातवें तथा रोहित शर्मा 9वें स्थान पर टीके हुए हैं। वहीं आईसीसी के टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ऑलराउंडर वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कटेगा केएल राहुल का पत्ता! यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ