24.75 करोड़ के बोझ के नीचे दब जाएंगे मिचेल स्टार्क, इस वजह से KKR का करेंगे तगड़ा नुकसान

Published - 22 Dec 2023, 07:02 AM

24.75 करोड़ के बोझ के नीचे दब जाएंगे Mitchell Starc , इस वजह से KKR का करेंगे तगड़ा नुकसान 

Mitchell Starc : आईपीएल 2024 के लिए हाल ही में 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई में किया गया. मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें केवल 72 ही खिलाड़ियों की खरीदारी हो सकी. मिनी ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) रहे. उन्हें केकेआर ने सबसे ज्यादा 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. हालांकि केकेआर ने उन्हें अपने खेमे का हिस्सा बना कर बड़ी गलती कर दी है. उन्हें इस वजह से बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Mitchell Starc पड़ सकते हैं भारी

Mitchell Starc (5)

मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के पीछे गुजरात टाइटंस भी हाथ धोकर पड़ी थी, लेकिन अंत में बाज़ी केकेआर ने मार ली. हालांकि अब कोलकाता का ये सौदा महंगा पड़ा सकता है. उनके स्क्वाड पर नज़र डाला जाए तो स्टार्क को छोड़कर कोई भी स्टार तेज़ गेंदबाज़ उनकी टीम में नहीं है. ऐसे में वे 24.75 करोड़ खर्च कर स्टार्क की जगह 2 या 3 अच्छे गेंदबाज़ अपने दल में शामिल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने स्टार्क को ही अपने खेमा का हिस्सा बनाने के लिए अधिक तरजी दी. अब केकेआर को ये गलती महंगी पड़ सकती है.

कैसा रहा है मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियर ?

mitchell starc IPL

तेज़ गेंदबाज़ ने अब तक अपने करियर में साल 2014 और 2015 में ही आईपीएल खेला है. उनके पास आईपीएल का ज्यादा अनुभव भी नहीं है और स्टार्क का प्रदर्शन भी औसतन रहा है. अब तक खेले गए 27 आईपीएल मैच में उन्होंने 7.17 की इकोनॉमी के साथ 34 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की वे आगामी सीज़न में केकेआर के लिए कैसी भूमिका निभाते हैं.

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर का स्क्वाड

मिचेल स्टार्क, मुजीब उल रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गुस एटिंकसन, मनीष पांडे, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शाकिब हुसैन, श्रेयस अय्यर कप्तान, नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!

यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान

Tagged:

IPL 2024 kkr IPL 2024 Auction mitchell starc