मिचेल स्टार्क समेत इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को KKR करेगी रिलीज, पूर्व कप्तान के लिस्ट में होने से मची खलबली
By Alsaba Zaya
Published - 23 Aug 2024, 10:02 AM

Table of Contents
Mitchell Starc: आईपीएल 2025 के आगाज़ से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के ज़रिए कई खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाएंगी. हालांकि नीलामी से पहले गत विजेता केकेआर भी कुल 4 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में इन खिलाड़ियों को केकेआर रिलीज़ कर सकती है. इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क से लेकर केकेआर के पूर्व कप्तान का भी नाम शामिल है.
Mitchell Starc के अलावा ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज़
- माना जा रहा है कि केकेआर का मैनेजमेंट इस बार कई बदलाव के साथ उतरेगा. आईपीएल 2024 से पहले केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर मिचेल स्टार्क को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
- उन्हें आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी रकम भी मिली थी. लेकिन उम्मीद के मुताबिक स्टार्क अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उनके अलावा नीतीश राणा, अंगकृष रघुवंशी और सुयश शर्मा को भी बाहर किया जा सकता है.
- नीताश राणा खासा कमाल की बल्लेबाज़ी नहीं कर सके थे. जबकि अगकृष रघुवंशी का प्रदर्शन भी औसतन रहा था. इसके अलावा सुयश शर्मा ने भी औसतन गेंदबाज़ी की थी.
ऐसा रहा है था इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- मिचेल स्टार्क ने खेले गए 14 मैच में 17 विकेट को अपने नाम किया था. उनकी ओर से पूरी सीज़न औसतन गेंदबाज़ी देखी गई थी. लेकिन अंत के प्लेऑफ मुकाबले में उन्होंने केकेआर के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
- ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को शामिल करना चाहेगी. उनके अलावा नीतीश राणा ने 2 मैच में 42 रन बनाए थे.
- वहीं सुयश शर्मा ने भी आईपीएल 2024 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए निराश किया. उन्होंने 13 मैच मे 10 विकेट हासिल किया. इस दौरान उन्होंने 12.75 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
- केकेआर आगामी सीज़न से पहले आंद्रे रसल, सुनील नारेन, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को रिलीज़ कर सकती है.
- इन खिलाड़ियों ने पिछले सीज़न भी कमाल का प्रदर्शन किया था, जबकि लगातार कई सालों से ये खिलाड़ी केकेआर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आखिर मुझसे क्या गलती हुई, 3 मैच और 63 का औसत, 23 साल के इस खिलाड़ी ने किया साबित, फिर भी गौतम गंभीर कर रहे नाइंसाफी