कामिंदु मेंडिस से पहले ये 2 भारतीय गेंदबाज दोनों हाथों से गेंद फेंकने का कर चुके हैं कारनामा, एक ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई थी धज्जियां

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Kamindu Mendis से पहले ये 2 भारतीय गेंदबाज दोनों हाथों से गेंद फेंकने का कर चुके हैं कारनामा, एक ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई थी धज्जियां

Kamindu Mendis: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में कामिंदु मेंडिस ने कमाल कर दिया. उन्होंने दोनों हाथ से गेंदबाज़ी कर अपना टैलेंट दुनिया के सामने दिखाया. उन्होंने अपने ओवर में सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से गेंदबाज़ी की, जबकि ऋषभ पंत को दाएं हाथ से गेंद फेकर अपनी कला को दिखाया. हालांकि केवल कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis)ही नहीं बल्कि दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दोनों हाथ से गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं.

Kamindu Mendis का कमाल

  • भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका के 25 वर्षीय ऑलराउंडर कामिंदु ने एक ओवर का स्पेल किया, जिसमें उन्होंने 9 रन खर्च किए.
  • हालांकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. लेकिन दोनों हाथ से गेंदबाज़ी कर वो मैच में चर्चा का केंद्र बन गए. बल्लेबाज़ी में भी उन्हेंने कमाल नहीं दिखाया और केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
  • उनकी गेंदबाज़ी देख दुनिया हैरत में रह गई. हालांकि मेंडिस के अलावा दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दोनों हाथ से गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं.

ये दो भारतीय खिलाड़ी के पास अनोखी कला

  • मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले सोहम पटवर्धन (Soham Patwardhan) बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी के अलावा दोनों हाथ से गेंदबाज़ी करते हैं. साल 2023-24 में सीज़न में उन्होंने मध्यप्रदेश की ओर से कर्नल सीके नायडु ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ भी 94 रन बनाए थे. बताते चलें कि दोनों हाथ से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर सोहम को इस साल ही नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए चुना गया था.
  • वहीं दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो विदर्भ की ओर से क्रिकेट खेलने वाले अक्षय कर्नेवर का नाम शामिल है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड प्रसिडेंड इलेवन की ओर से भाग लेते हए दोनों हाथ से गेंदबाजी की थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दम

  • अक्षय कर्नेवर (Akshay Karnewar)ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपन दम खम दिखाया. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को अपना निशाना बनाया था, जब वो 65 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
  • इस मैच में अक्षय ने दोनों हाथ से गेंदबाज़ी की थी. अक्षय ने अब तक 17 प्रथम श्रेणी मैच में 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं लिस्ट A में खेले गए 51 मैच में उन्होंने 69 विकेट झटके हैं, जबकि 64 टी-20 मैच में अक्षय ने विदर्भ की ओर से 62 विकेट झटके हैं.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात

kamindu mendis Akshay Karnewar Soham Patwardhan