क्रिकेट छोड़ अब इस फील्ड में भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं कुलदीप यादव, खुद अश्विन के शो में किया खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
apart from cricket cricket kuldeep yadav wants to play a football for india

Kuldeep Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही है. इस बीच स्पिन खिलाड़ी ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया है. वह क्रिकेट नहीं बल्कि एक और ऐसा खेल है जिसमें बड़ा योगदान देना चाहते हैं. इस बात का खुलासा खुद दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर किया है. आइए आपको बताते हैं कि अब वो किस गेम में देश का नाम रोशन करना चाहते हैं?

Kuldeep Yadav इस खेल में आजमाना चाहते हैं हाथ

  • दरअसल, क्रिकेट के साथ-साथ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को फुटबॉल भी पसंद है.
  • उन्हें कई बार स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखते हुए भी देखा गया है.
  • इसका सबूत उनकी भविष्य में फुटबॉल अकादमी खोलने की बात से लगाया जा सकता है.
  • आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर ऐलान किया है कि वह भविष्य में भारतीय फुटबॉल के लिए कुछ करना चाहते हैं और एक अकादमी खोलना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पूरी तरह फिट हुए मयंक यादव, इस दिन करेंगे क्रिकेट में वापसी?

कुलदीप यादव फुटबॉल अकादमी करना चाहते हैं शुरू

  • कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, "मैं भविष्य में भारतीय फुटबॉल के लिए कुछ करना चाहता हूं. हमारे पास काफी संभावनाएं हैं. लेकिन उन्हें पूरे संसाधन नहीं मिल रहे हैं. इसलिए मेरा लक्ष्य एक अकादमी शुरू करना है."
  • आपको बता दें कि फैन्स को कुलदीप का ये बयान काफी पसंद आ रहा है.
  • इस अनाउंसमेंट को सुनने के बाद क्रिकेट फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं. उनका ये बयान काफी ज्यादा सुर्खियों में है.

भारत में क्रिकेट के अलावा और खेलों में नहीं है खास लोकप्रियता

  • गौरतलब है कि भारत में क्रिकेट ही एक ऐसा गेम है, जिसके पीछे फैंस पागल हैं. बाकी खेलों में लोगों की कुछ खास रूचि नहीं है.
  • क्रिकेट का एक मैच देखने जहां लाखों लोग आते हैं, वहीं फुटबॉल जैसे खेल को उतना पसंद नहीं किया जाता, इसी वजह से खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है.
  • कुलदीप यादव अब फुटबॉल खेलने वाले लोगों का सपोर्ट सिस्टम बनना चाहते हैं.
  • इसके अलावा अगर आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 22 की औसत और 8 की इकोनॉमी से कुल 12 विकेट लिए हैं.
  • इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

ये भी पढ़ें :  ब्रायन लारा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, 9 साल से बाहर इस खिलाड़ी समेत मयंक यादव को मौका

r ashwin indian cricket team kuldeep yadav