New Update
Ricky Ponting : साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का शुमार आज दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में किया जाता है. अपने करियर के दौरान डिविलियर्स ने पूरी दुनिया को बताया कि आखिर क्रिकेट में मैदान के चारों ओर कैसे शॉट खेलकर रन बनाया जा सकता है. दुनिया आज उन्हें 360 के नाम से जानती है. हालांकि रिकी पोटिंग को ऐसा नहीं लगता है. वो डिविलियर्स को नहीं बल्कि अपनी नज़र में इन 2 खिलाड़ियों को संपूर्ण 360 खिलाड़ी मानते हैं.
Ricky Ponting डिविलियर्स को नहीं मानते 360 प्लेयर!
- विश्व के सबसे सफलतम कप्तानों में एक रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) फिलहाल कोचिंग और कमेंट्री की दुनिया में सक्रिय है. इसके अलावा वो एक एक्सपर्ट की भी भूमिका बाखूबी निभाते हैं.
- कुछ दिन पहले उन्होंने एबी डिविलियर्स पर अपना बयान दिया था. उन्होंने माना था कि डिविलयर्स नहीं बल्कि मौजूदा समय में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 360 कहा जा सकता है. इस कड़ी में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी की चर्चा की थी.
सूर्या को बताया 360 डिग्री
- सूर्यकुमार यादव को रिकी पोटिंग ने संपूर्ण 360 प्लेयर बताया था. उन्होंने सूर्या को इस समय टी-20 क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज़ बताया था.
- सूर्या मौजूदा समय में आईसीसी टी-20 रैकिंग्स में नंबर 2 पर काबिज़ हैं. हाल ही में उन्हें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है.
- श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सूर्या ने कमाल का अर्धशतक भी जमाया था. उन्होंने 26 गेंद में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेलकर कर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का माना लोहा
- इसके अलावा पोटिंग ने अपनी बात-चीत में सूर्या के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को संपूर्ण 360 खिलाड़ी बताया. मैक्सवेल भी सफेद गेंद प्रारूप में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हैं.
- अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान मैक्सवेल मैदान के चारों ओर शॉट लगाने में माहिर हैं. खासकर वे रिवर्स शॉट शानदार खेलते हैं.
- मैक्सवेल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 113 टी-20 मैच में 29.88 की औसत और 154.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 2600 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक के अलावा 11 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात