विराट कोहली के जन्मदिन पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने लुटाया जमकर प्यार, फनी तस्वीरें शेयर कर खास अंदाज में दी बधाई

Published - 05 Nov 2022, 05:49 AM

विराट कोहली के जन्मदिन पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने लुटाया जमकर प्यार, फनी तस्वीरें शेयर कर खास अंदाज म...

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली आज यानि 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन बना रहे हैं. भले ही वह इस साल 34 के हो गए हों, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर लगता है कि वह आज भी 24 के हैं. वहीं इनके जन्मदिन के इस ख़ास अवसर पर विश्व भर की बड़ी-बड़ी हस्तियां और फैंस इन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इनके जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और कोहली (Virat Kohli) को जन्मदिन की शुभकामनांए दी हैं.

अनुष्का ने इस खास अंदाज़ में किया विराट कोहली को विश

anushka sharma- virat kohli

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट के जन्मदिन पर उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें साझा की हैं जो शायद आज तक किसी ने ना देखी हो. इतना ही नहीं बल्कि एक तस्वीर में तो कोहली अपनी नन्हीं बेटी वामिका को भी गोद में लिए हुए हैं. वहीं अनुष्का ने इन तस्वीरों की केप्शन में लिखा कि,

"यह तुम्हारा जन्मदिन है मेरे प्यार, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल और तस्वीरें चुनी हैं. हर परिस्थिति और रूप और ज़िन्दगी के किसी भी रास्ते में आपको प्यार करती हूं."

शानदार रहा Virat Kohli का विश्वकप 2022

Virat Kohli

आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में जमकर बोला है. वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. कोहली ने विश्वकप में खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 में अर्धशतक जड़ा है और उन तीनों मुकाबलों में कोहली नाबाद रहे हैं. विराट (Virat Kohli) ने वर्ल्डकप में खेले गए 4 मैचों में 220 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 220 रन बनाए हैं. वही अब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india anushka sharma Virat Kohli Birthday