अनुष्का शर्मा को विराट कोहली नहीं बल्कि इस क्रिकेटर की पत्नी बता रहा है गूगल, क्या है मामला
Published - 12 Oct 2020, 12:50 PM

Table of Contents
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के शादी के लगभग तीन साल होने वाले है, कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में इटली में शादी की थी, और अब तो विराट कोहली जल्द ही पिता भी बनने वाले है, लेकिन अगर कहा जाए की अनुष्का शर्मा कोहली की नहीं बल्कि किसी दूसरे क्रिकेटर की पत्नी है तो, यह हम नहीं कह रहे है, बल्कि गूगल में ऐसी जानकारी दिखाई दे रही है।
गूगल ने अनुष्का शर्मा को बताया राशिद खान की पत्नी
गूगल में जब राशिद की पत्नी की जानकारी खोजी जा रही है तो अनुष्का शर्मा का नाम सामने आ रहा है जो की काफी चौकने वाली बात है, क्योंकि इतने बड़े सर्च इंजन से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है। अगर इसकी वजह जाने तो बात दरअसल कुछ ऐसी है की यह गूगल सर्च इंजन के प्रोग्राम की एक त्रुटि है। क्योंकि न तो अनुष्का शर्मा राशिद खान की पत्नी है न ही राशिद खान शादीशुदा है।
अनुष्का को अपनी बेस्ट अभिनेत्री मानते है राशिद
लगभग 2 साल पहले 2018 में RED FM से बातचीत के दौरान जब राशिद खान से उनके बेस्ट अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा को अपनी बेस्ट अभिनेत्री एवं आमिर खान को अपना बेस्ट अभिनेता बताया था। शायद यही से सर्च इंजन त्रुटि की वजह से अनुष्का शर्मा को उनकी पत्नी बता रहा है। राशिद खान अभी तक शादी नहीं किए हैं, जब उनसे यह पूछा गया था की वह शादी कब करेंगे तब उन्होंने बताया था की एक बार अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीत जाए फिर वह शादी कर लेंगे।
भारत में काफी प्रचलित है राशिद खान
राशिद खान आईपीएल में अपने आईपीएल में हर साल किए जाने वाले शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत में काफी प्रचलित है। राशिद खान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते है, जिसमे उनके हमेशा से शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिलता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन राशिद खान के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। उनकी गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो राशिद खान ने 5.03 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी की।