अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी का हुआ नामकरण, फोटो साझा कर किया नाम का खुलासा

Published - 01 Feb 2021, 06:33 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा के घर नए साल की शुरूआत के साथ ही एक बड़ी खुशखबरी सामने आई थी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस स्वदेश लौट आए थे. इसके बाद 11 जनवरी को विराट पिता बने थे, और इसी दिन भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी. ये दो खुशियां एक साथ क्रिकेट फैंस और सभी दर्शकों को मिली थी, इसी बीच एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी बेटी के नाम को रिवील किया है.

11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने दिया था बेटी को जन्म

अनुष्का शर्मा

दरअसल 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसकी खुशखबरी खुद विराट कोहली ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि,

'हम दोनों को यह बात बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे यहां आज दोपहर बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. आप यह जरूर समझेंगे कि हम सबको थोड़ी प्राइवेसी की जरूरत है'.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रिवील किया बेटी का नाम

अनुष्का शर्मा

इसके बाद विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट को भी बदलकर एक अलग अंदाज में लोगों को खुशी दी थी. इसी बीच पहली बार अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें विराट कोहली भी साथ में नजर आ रहे हैं. दोनों ही अपनी बेटी को लेकर तस्वीर में खुश नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही अपने फैंस के बीच इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए दोनों ने अपनी बेटी का नाम पहली बार लोगों को बताया है. एक्ट्रेस ने एक शानदार पोस्ट किया है, और उसमें उन्होंने लिखा है कि,

"हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को 'वामिका' के आने से एक नया मुकाम मिला है. कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद हर एक चीज का एहसास हुआ. हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है. आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए दिल से शुक्रिया."

Tagged:

विराट कोहली सिडनी टेस्ट