साक्षी, रितिका या फिर अनुष्का शर्मा, जानिए किस खिलाड़ी की पत्नी अमीरी में नीता अंबानी को देती है टक्कर? नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Published - 16 Jun 2024, 09:12 AM

anushka-sharma-ritika-sajdeh-and-sakshi-dhoni-who-is-more-rich-know-about-indian-cricketer-wife-netw...

Anushka Sharma: भारत में क्रिकेटरों को अधिक पसंद किया जाता है. इस देश में खिलाड़ियों के अलावा उनकी पत्नियां भी खूब सुर्खियां बिखेरती है. भारतीय खिलाड़ियों की पत्नी पर नज़र डालें तो विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है. इसके बाद रोहित शर्मा की पत्नी और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी लोकप्रियता के मामले में काफी आगे हैं. इस लेख में हम इन खिलाड़ियों की पत्नी की नेटवर्थ के उपर एक नज़र डालेंगे.

Anushka Sharma करती हैं मोटी कमाई

  • विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)पेशे से बॉलिवुड अदाकारा है. उन्होंने अपने करियर में पीके, सुल्तान जैसी सुपर हिट्स फिल्मों में काम कर खूब पैसा भी कमाया है.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का एक ब्रांड एंडोर्समेंट का 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. वहीं एक फिल्म में काम करने के लिए अनुष्का मेकर्स से 8 से 12 करोड़ रुपये वसूलती हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का शर्मा की कुल नेटवर्थ 255 करोड़ रुपये है. मौजूदा समय में अनुष्का बॉलिवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Sakshi Dhoni की रियल इस्टेट में हिस्सेदारी

  • एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी को आपने अक्सर मैदान पर कैपटन कूल का सपोर्ट करते हुए देखा होगा. धोनी और साक्षी ने लव मैरेज शादी रचाई थी. दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी है.
  • साक्षी भी करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं. वे एमएस धोनी की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर भी है. इसके अलावा रियल इस्टेट फॉर्म में साक्षी की 25 फिसदी हिस्सेदारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मामले में साक्षी 50 करोड़ रुपये की संपती की मालकिन है.

Ritika Sajdeh भी कमाती हैं करोड़ों रुपये

  • रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका सजदेह अक्सर अपनो पति का सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचती है. उन्हें अक्सर रोहित के साथ देखा जाता है.
  • हालांकि ऋतिका एक हाउस वाइफ की भी ज़िम्मेदारी निभाती है. इसके अलावा वे रोहित शर्मा का सोशल मीडिया और पीआर मैनेज करती है.
  • रोहित शर्मा से शादी से पहले वे युवराज सिंह की मैनेजर भी रह चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिका के पास कुल 10 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि ये तीनों ही नीता अंबानी के आस-पास भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Tagged:

team india MS Dhoni Rohit Sharma Ritika Sajdeh anushka sharma sakshi dhoni