New Update
Virat Kohli: टी-20 विश्व कप 2024 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई. विराट कोहली दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए, जिसके बाद स्टेडियम में बैठी अनुष्का शर्मा काफी भावुक हो गई. उनका रिएक्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
Virat Kohli हुए आउट तो भावुक हुई अनुष्का
- इस मैच में विराट कोहली से खासा उम्मीदें थी. पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है. ऐसे में इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीदें थी.
- लेकिन उन्होंने निराश किया और एक खराब शॉट खेलकर 4 रनों पर ही पवेलियन लौट गए. 1.3 ओवर में नसीम शाह ने कोहली को आउट कर दिया, जिसके बाद स्टेडियम में मैच देख रही, अनुष्का का दिल टूट गया.
- वो विराट के आउट होने के बाद उदास दिखी. साथ ही उन्होंने दुख व्यक्त किया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
— akash singh (@akashsingh17654) June 9, 2024
इस वजह से आउट हुए कोहली
- पाकिस्तान के खिलाफ अक्सर शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले विराट कोहली ने इस मैच में अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखाया. उन्होंने एक औसतन गेंद पर अपनी विकेट दे डाली.
- दरअसल विराट कोहली पहले ही फ्रंट फुट निकाल चुके थे. ऐसे में उन्होंने गेंद से काफी दूर रहकर शॉट खेला. खराब टाइमिंग की वजह से गेंद पर वह अच्छे से प्रहार नहीं कर सके और उस्मान खान ने कैच लपक लिया.
- विराट ने शॉट खेलने में काफी जल्दी कर दी. वह क्रीज पर थोड़ा समय बिताकर रन बना सकत थे. इस मैच में उन्होंने 3 गेंद का सामना करते हुए 4 रन बनाया. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने 5 गेंद में 1 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर