WATCH: अनुष्‍का शर्मा ने इस खास रोमांटिक अंदाज में मनाया पति व‍िराट कोहली का जन्मदिन, देखें वीडियो

Published - 05 Nov 2020, 03:09 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए। साल 2008 में टीम इंडिया में इंट्री करने वाले विराट कोहली ने पिछले 12 साल में खूब नाम कमाया, इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी भी कर ली। आज जब विराट कोहली अपना 32वां जन्मदिन मना रहे थे तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उनके साथ थी और उन्होंने रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन मनाया।

अनुष्का ने रोमांटिक अंदाज में मनाया विराट का जन्मदिन

विराट कोहली फिलहाल यूएई की धरती पर ह जहां वह आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसी बीच जब विराट कोहली का जन्मदिन पड़ा तो आरसीबी टीम नेजबरदस्त अंदाज में विराट का जन्मदिन मनाया। वहीं विराट की पत्नी अनुष्का ने भी रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन मनाया।

विराट कोहली के जन्मदिन के बाद सोशल मीडिया पर एक विडिओ जमकर शेयर किया जा रहा है, इस विडिओ में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली का जन्मदिन मानती नजर आ रही है।

View this post on Instagram

Parents soon #anushkasharma celebrates #viratkohli birthday ❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Nov 4, 2020 at 11:49pm PST

View this post on Instagram

@virat.kohli and @anushkasharma celebrated VIRAT's 32nd birthday with @royalchallengersbangalore family ?️?? ?????? ??? ???? ꧂ •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• @viratanushka.fangirl and #viratanushkafangirl •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• . @virat.kohli @anushkasharma ❤️ . . . . ????~ #indiancricketteam #rcb #cricket #viratkohli #klrahul #mayankagrawal #dc #abdevilliers #rishabhpant #mumbaiindians #rcbmemes #mdshami #jaspritbumrah #shreyasiyer #navdeepsaini #cricketindia #cricketlove #msdianforever#crickettrolls #rohitsharma #happybirthdayvirat #kxip #viratkohlilovers

A post shared by ???????-????? ????? ❤️ (@viratanushka.fangirl) on Nov 4, 2020 at 8:54pm PST

युजवेन्द्र चहल की मंगेतर ने भी दी जन्मदिन की बधाई

विराट कोहली कप्तानी वाली आईपीएल टीम आरसीबी के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की मंगेतर धानश्री वर्मा भी फिलहाल दुबई में ही है, इससे पहले चहल की मंगेतर ने चहल के साथ कई पिक्चर साझा किया। इसी क्रम में रोहित शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर चहल की मंगेतर ने विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और चहल के साथ एक पिक्चर साझा किए।

पिक्चर साझा करते हुए धनश्री वर्मा ने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-

"जन्मदिन मुबारक विराट कोहली, मुझे लगता है की अनुष्का, युजवेन्द्र चहल के साथ जन्मदिन मानने वाली मै बहुत लकी लोगों में से एक हु, आप सब बहुत प्यारे लोग हो, हमे प्रेरणा देते रहिए "

 

आरसीबी ने भी विराट कोहली दी जन्मदिन की शुभकामनाए

विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर आरसीबी ने भी अपने ट्वीटर पर विराट के जन्मदिन का वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के खिलाड़ी विराट के साथ जन्मदिन मानते नजर आ रहे है। इस दौरान विराट के चेहरे पर केक लगा दिया गया था।

Tagged:

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अनुष्का शर्मा