वीडियो: मुहं में नोट दबाकर अपने रिसेप्शन में खूब नाची विराट की दुल्हनियां
Published - 22 Dec 2017, 05:07 AM

जिसक पल का, जिस लम्हे का पूरी दुनिया को बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार आख़िरकार वह आ ही गया. गुरूवार, 21 दिसम्बर को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की वेडिंग रिसेप्शन का कार्यक्रम देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया.
दोनों की शादी का सबसे पहला वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली के दरबार हॉल, ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में आयोजित किया गया. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने रिसेप्शन के दौरान बेहद खुबसूरत नजर आ रहे थे.
पारंपरिक लिबास में आये नजर
दिल्ली में हुए रिसेप्शन के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देखने में इतने सुन्दर लग रहे थे, कि देखने वालों की नजरे उन पर से हट नहीं पा रही थी. स्टेज पर Virushka की जोड़ी वाकई में दमदार लग रही थी.
रिसेप्शन में दोनों ही ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दिए. विराट कोहली जहाँ ब्लैक कलर के कोट और शॉल में दिखे, तो अनुष्का ने रेल और गोल्डन कलर से मिलती जुलती साड़ी पहन रखी थी. अनुष्का शर्मा ने अपनी मांग में काफी सिंदूर लगाया हुआ था और उनके गले में काफी भारी ज्वैलरी भी थी.
11 को हुई थी शादी
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दोनों की शादी 11, दिसम्बर को इटली के टस्कीन में हुई थी. दिल्ली में कल पहला रिसेप्शन आयोजित किया और दोनों की शादी का दूसरा रिसेप्शन मंगलवार, 26 दिसम्बर को मुंबई में किया जायेंगा.
मंगलवार को होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर तमाम भारतीय खिलाड़ी तक सभी नजर आयेंगे. सभी को 26 तारीख का भी बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार हैं और ऐसा हो भी क्यों ना यह पहला मौका जो होगा, जब अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के अपने देवरों के साथ दिखाई पड़ेगी.
जमकर नाची अनुष्का
गुरूवार रात दिल्ली में हुए रिसेप्शन के दौरान विराट कोहली की दुल्हनियां अनुष्का शर्मा अपने मुहं में नोट दबाकर डांस करते हुए नजर आई. सोशल मीडिया पर उनके डांस की यह वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रही हैं.
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता हैं, कि किस तरह अनुष्का शर्मा अपने मुहं में नोट दबाए विराट के बड़े भाई और भाभी के साथ नाच रही हैं.