Anuj Rawat: 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स की सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (Anuj Rawat) ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ दी है। उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेल सभी का मन जीत लिया है। जिसके बाद उन्हे इस मैच का मेन ऑफ द मैच भी चुना गया है। उनके इस प्रदर्शन को तो सबने दिखा। लेकिन अनुज के रॉयल चैलेंजर्स के ड्रेसिंग रूम तक का सफर बिल्कुल भी सरल नहीं था। उन्हे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अनुज रावत की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताएंगे.....
उत्तराखंड के रहने वाले हैं Anuj Rawat
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज अनुज रावत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। अनुज रावत क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली चले गए थे। 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मूल रूप से नैनीताल जिले के एक कस्बे रामनगर से बिलॉन्ग करते हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण वहीं हुआ है।
अनुज रावत के पिता किसान और माता हाउस वाइफ है। उन्होंने अपनी छोटी-सी उम्र में ही अपने माता-पिता से कह दिया था कि वह क्रिकेट को एक पेशे के रूप में चुनना चाहता है। जिसके बाद उनके पिता ने उन्हे सपोर्ट किया और रामनगर में स्पोर्ट्स अकादमी की कमी होने के कारण उनको दिल्ली भेज दिया। अनुज का एक बड़ा भाई भी है जो डिजिटल मार्कटर है।
2017 में Anuj Rawat ने घरेलू क्रिकेट में किया था डेब्यू
अनुज रावत (Anuj Rawat) ने साल 2017 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। तभी से उनका क्रिकेट में परफ़ोर्मेंस का ग्राफ ऊपर ही छड़ते जा रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों में फिफ्टी जड़े। साल 2018 में दिसंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया। उस मैच में जब उनकी टीम ने एक समय में 36 रन पर पांच विकेट गंवाए थे, रावत की 183 गेंदों में 134 रनों की पारी और दिल्ली उस मैच को जीतने में सफल रही थी।
अनुज रावत (Anuj Rawat) व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत शानदार प्लेयर हैं। हाल ही में आयोजित हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अनुज रावत ने महज पांच पारियों में 15 चौके और दस छक्के जड़कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 108.69 की स्ट्राइक रेट से 58.33 की औसत से रन बनाए थे।
साल 2021 में खेला था IPL डेब्यू मैच Anuj Rawat ने
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने अनुज रावत को 80 लाख की रकम देकर खरीदा था। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 में अपना डेब्यू किया था। रावत ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था लेकिन इस मैच में वह कुछ कमाल नहीं कर पाए, जिसके बाद राजस्थान ने उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।
इसके बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अनुज रावत को 3.4 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत अदा कर के अपने खेमे में शामिल किया है। जिसके बाद मुंबई के खिलाफ हुए मैच में वह एक स्टार के रूप में उभरे और टीम के नाम आईपीएल 2022 की तीसरी जीत लिखी। इस मैच में रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली