VIDEO: धोनी से भी होशियार निकला विराट का चेला, बिना देखे कर डाला RUN-OUT, अश्विन को आंखों पर नहीं हुआ भरोसा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Anuj Rawat: धोनी से भी आगे निकला विराट का चेला, बिना देखे कर डाला RUN-OUT, वायरल हुआ VIDEO

RR vs RCB: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला बैंगलोर के लिए जहां बेहद यादगार रहा वहीं राजस्थान के लिए ये मैच शर्मनाक रहा और टीम इस मैच को जल्द से जल्द भूलना चाहेगी. इसकी वजह ये है कि इस मैच में राजस्थान को बैंगलोर के हाथों IPL इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

इस मैच में बैंगलोर ने राजस्थान को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही विभाग में पछाड़ा. बैंगलोर के लिए विकेटकीपिंग करने वाले अनुज रावत (Anuj Rawat) का एक बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की नकल करते नजर आ रहे हैं.

अनुज ने उतारी धोनी की नकल

publive-image

राजस्थान की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. टीम 31 के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो चुकी थी और आखिरी उम्मीद अश्विन (Ravichandran Ashwin) और हिटमायर की जोड़ी से थी. लेकिन बैंगलोर किसी भी बल्लेबाज को जमने का मौका नहीं देना चाहती थी. 8 वें ओवर की करण शर्मा की आखिरी गेंद को हिटमायर ने ऑफ साइड में खेला. अश्विन दो रन लेना चाहते थे और लगभग आधी क्रज तक पहुँच गए थे लेकिन हिटमायर ने मना कर दिया.

जब तक अश्विन क्रीज में पहुँचते तबतक सिराज के थ्रो पर विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawat) उनकी विकेट उड़ा चुके थे. अनुज ने जिस तरह सिराज की गिल्लीयां बिखेरी उसे देख धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई क्योंकि रावत (Anuj Rawat) ने बिना विकेट की ओर देखे अपने पैर की बीच से ही विकेट गिरा दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

राजस्थान की शर्मनाक हार

publive-image

राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में बैंगलोर से IPL इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान को जीत के लिए 172 रन बनाने थे लेकिन राजस्थान की पूरी टीम 10.3 ओवरो में सिर्फ 59 रन पर आउट हो गई और 112 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. इस शर्मनाक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग के आरोप भी लग रहे हैं और ऐसे हजारों कमेंट ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म

publive-image

राजस्थान रॉयल्स IPL 2022 की उपविजेता थी और इस सीजन की शुरुआत भी उसने धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन जैसे जैसे लीग स्टेज बढ़ा टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई. कभी नंबर वन पर काबिज राजस्थान 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ अब अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुँच गई और प्लेऑफ में उसके पहुँचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- “IPL देखना ही बंद कर दो”, RCB से मिली शर्मनाक हार के बाद संजू सैमसन पर लगे फिक्सिंग के आरोप, फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवाल

rajasthan royals Anuj rawat RR vs RCB IPL 2023