अर्शदीप सिंह नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगा IND vs AUS टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका, दिलीप ट्रॉफी में कर दिया है साबित

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Arshdeep Singh

जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। दबाव की स्थिति में उन्होंने भारत को विकेट निकालकर दी और टीम को मुश्किलों से निकाले। इसके बाद से रिपोर्ट आ रही थी कि अर्शदीप सिंह वनडे और टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

खबर थी कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023-25 के लिए टीम में चुना जाएगा। इस बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs AUS टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को नहीं बल्कि 23 साल के खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Arshdeep Singh की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है टीम में मौका 

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 22 नवंबर को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि पांचवां टेस्ट मैच का आयोजन 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।
  • आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए IND vs AUS सीरीज काफी अहम है। इसलिए इसको जीतने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।
  • कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। लेकिन उनकी दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन ने हर किसी को निराश किया है। चार पारियों में वह (Arshdeep Singh) चार विकेट ही ले पाए हैं।

Arshdeep Singh के फ्लॉप प्रर्दशन किया निराश

  • ऐसे में उनका IND vs AUS सीरीज में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं।
  • दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने धमाल मचा दिया है। दूसरे राउंड में वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। अंशुल कंबोज ने आधे से ज्यादा टीम को आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा।
  • 12 सितंबर से अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम बी में इंडिया सी टीम का सामना इंडिया बी से हुआ, जिसमें अंशुल कंबोज ने विपक्षी टीम के आठ खिलाड़ियों का शिकार किया।

दिलीप ट्रॉफी में नजर आए बेअसर

  • इंडिया बी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने के बाद उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों का शिकार किया। अंशुल कंबोज ने नारायण जगदिशन, मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट कर टॉप-5 बल्लेबाजों को पवेलीयन वापिस भेजा।
  • इनके अलावा उन्होंने निचले क्रम के तीन बल्लेबाज राहुल चाहर, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार का शिकार किया। इस तरह वह आठ विकेट झटकने में कामयाब रहे। उनकी इस गेंदबाजी के चलते इंडिया बी टीम पहली पारी में 332 रन ही बना पाई।
  • दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में अंशुल कंबोज ने कुल तीन विकेट निकाली थी। उनकी गेंदबाजी की सटीकता और रफ्तार से दर्शक काफी प्रभावित नजर आए हैं, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज शुरू होने से चंद दिन पहले टीम में हुआ बड़ा फेरबदल, 6.5 फुट के खिलाड़ी की हुई सरप्राइज एंट्री

यह भी पढ़ें: IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा ये गुमनाम विदेशी ऑलराउंडर, बुमराह की तरह करता बॉलिंग, सूर्या की तरह लगाता छक्के

team india indian cricket team Arshdeep Singh IND vs BAN