इन 2 गुमनाम गेंदबाजों के पीछे फ्रेंचाईजी में होगी लड़ाई, IPL 2025 में लग सकती है 20 करोड़ की बोली
Published - 24 Sep 2024, 04:34 AM

IPL 2025 : आईपीएल 2025 अगले साल होने वाला है. लेकिन इससे पहले नवंबर या दिसंबर में मेगा ऑक्शन होगा. इन दोनों गेंदबाजों पर ऑक्शन में खूब पैसा बरसने वाला है. इसकी वजह है हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इनका टैलेंट और प्रदर्शन. इनका प्रदर्शन इतना खतरनाक और शानदार था कि इन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यही वजह है कि टीमें इन दोनों पर पैसे लुटाने वाली हैं. कौन होंगे ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
IPL 2025: इन 2 खिलाड़ियों पर बरसेगी पैसों की बारिश
अंशुल कंबोज
हरियाणा के युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की तरफ से एक मैच खेला, जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला. हाल ही में खत्म हुए इस घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 16 विकेट चटकाए. यही वजह है कि आईपीएल ( IPL 2025) मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की नजर उन पर रहने वाली है.
जानकारी के लिए बता दें कि अंशुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. मुंबई ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. उन्होंने मुंबई के लिए 3 मैचों में 3 विकेट लिए थे.
आकिब खान
अंशुल कंबोज के अलावा आकिब खान पर भी आईपीएल 2025( IPL 2025) मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है. आकिब इंडिया ए की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 के 2 मैचों में 8 विकेट लिए थे. आकिब अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
लेकिन इस बार उन्हें मौका मिल सकता है. आकिब तेज गेंदबाज हैं और इस बार उन्होंने अपनी रफ्तार से खुद को साबित किया है. आकिब ने फर्स्ट क्लास में 37 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. उन्होंने घरेलू टी20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.
नोट: गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें केकेआर ने 24 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस बार विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा पैसा घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों पर बरसने वाला है.
ये भी पढ़ें : CSK के इस खिलाड़ी को IPL 2025 में नहीं मिलेगा कोई खरीदार
Tagged:
Aqib Khan Anshul Kamboj IPL 2025 Mega auction IPL 2025