भारत-पाकिस्तान का एक और मैच हुआ फिक्स, एशिया कप 2025 में इस दिन फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें
Published - 18 Sep 2025, 12:41 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम यूएई की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराते हुए सुपर- 4 में अपनी जगह बना ली है, और अब एक बार फिर से भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला फिक्स हो गया है।
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मुकाबला खेला गया था, जहां पर भारत ने जीत हासिल की थी। अब जो दूसरा मुकाबला फिक्स हुआ है वह कब और कहां पर खेला जाना है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
पाकिस्तान ने सुपर- 4 में किया क्वालीफाई
पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs UAE) की टीम के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में करो या मरो का मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम लगभग फंस चुकी थी। अगर शाहीन शाह अफरीदी लोअर ऑर्डर में आकर 29 रनों की पारी न खेलने तो पाकिस्तान इस मुकाबले में फाइटिंग टोटल तक भी ना पहुंच पाती और मैच भी ना जीत पाती।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 50 रन फखर जमान ने बनाये। पाकिस्तान की ओर से दूसरे सर्वाधिक स्कोर के तौर पर शाहीन शाह अफरीदी सबसे आगे रहे उन्होंने 29 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस तरह से पाकिस्तान ने यूएई के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 17.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। 41 रनों से यूएई की टीम को हार का सामना करना पड़ा और पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
IND vs PAK का एक और मैच हुआ फिक्स
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों ही टीमों ने सुपर-4 में क्वालीफाई कर लिया है। यानी एक और मैच भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच फिक्स हो गया है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था।
ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में बड़ी आसानी से भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था।लेकिन अब एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच सुपर 4 में आमना सामना होने वाला है और इस बार यह मुकाबला और भी टक्कर का होने की उम्मीद है।
कब और किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला होने के बाद अब सुपर- में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच मुकाबला होगा। और यह मुकाबला 21 सितंबर को होगा। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। रविवार के दिन मुकाबला होगा. ग्रुप स्टेज का मुकाबला भी इसी दिन खेला गया था।
इस बार यह मुकाबला काफी ज्यादा हाई इंटेंसिटी वाला हो सकता है। उसकी वजह यह है कि पहले मुकाबले में जो कुछ भी भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हुआ उसके बाद इस मुकाबले में दोनों टीमें आक्रामक अंदाज में नजर आ सकती है।
पहले मुकाबले में हुआ था यह विवाद
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच मुकाबला हुआ था। उस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था।
मैच खत्म होने के बाद भी भारत के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया था और काफी ज्यादा विवाद उस मुकाबले के बाद बढ़ गया था। अब उस विवाद को ध्यान में रखते हुए इस मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें उतरेंगे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों की आक्रामकता देखने लायक होगी।
Tagged:
IND vs PAK india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Super 4