Rohit Sharma के लिए आ रही एक और बुरी खबर, कोच गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट के सुझाए एक नाम
Published - 25 May 2025, 01:31 PM | Updated - 25 May 2025, 01:43 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: रोहित शर्मा ने इससे पहले टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हाल ही में वह सिर्फ वनडे मैच ही खेलते नजर आएंगे। टी20 में रोहित के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली, जबकि टेस्ट में सुमन गिल को यह जिम्मेदारी मिली।
अब हिटमैन केवल वनडे टीम के कप्तान हैं। लेकिन बहुत जल्द ही इस प्रारूप से भी उनकी कप्तानी समाप्त हो जाएगी। गौतम गंभीर के एक हालिया बयान को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है। क्या है वो बयान, आइए आपको बताते हैं
Gautam Gambhir ने कप्तानी सुझाव के बाद Rohit Sharma की छुट्टी तय

दरअसल, कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे क्रिकेट के मुद्दे पर कई चर्चाएं हुईं। कार्यक्रम में जब उनसे भारतीय टीम में एक ही खिलाड़ी के तीनों प्रारूपों की कप्तानी करने और अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तानों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि तीनों प्रारूपों के लिए दो कप्तान रखना सही है। क्योंकि आधुनिक क्रिकेट में कोई भी एक खिलाड़ी पूरी तरह से कप्तानी नहीं कर सकता। क्योंकि इससे मानसिक थकान होती है। बस यही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए वनडे से भी जाने का संकेत है।
गंभीर तीनों प्रारूपों में दो कप्तान चाहते हैं
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर कहा,
"अगर आप मुझसे बतौर कोच पूछेंगे तो सभी फॉर्मेट के लिए एक कप्तान रखना, एक व्यक्ति के साथ काम करना बेहतर होगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है। आज के समय में आपको समझना होगा कि किसी को 12 महीने के लिए कप्तान नहीं बनाया जा सकता। आप 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और 2 महीने आईपीएल। ऐसे में टीम इंडिया का कप्तान फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेगा। लेकिन इससे उस खिलाड़ी के दिमाग और खेल पर काफी बुरा असर पड़ेगा, इसलिए दो कप्तान रखना अच्छा है। इससे दबाव कम हो सकता है।"
Rohit Sharma को अब वनडे से भी किया जा सकता है बाहर
गौतम गंभीर के इस बयान से साफ पता चलता है कि वह तीनों प्रारूप में भारत में तीन कप्तान नहीं बल्कि सिर्फ दो कप्तान चाहते हैं। यानी दो प्रारूपों के लिए एक कप्तान और एक प्रारूप के लिए केवल एक कप्तान। बस उनका यह बयान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे में टीम इंडिया से संन्यास लेने का कारण भी बन सकता है। आपको बता दें कि सूर्या को वनडे में जगह नहीं मिलती है, इसलिए उन्हें वनडे में कप्तान नहीं बनाया जाएगा।
शुभमन गिल की बात करें तो उन्हें वनडे में भी जगह मिलती है और वह टेस्ट में भी कप्तान हैं। इससे साफ पता चलता है कि गिल टेस्ट के बाद कुछ ही दिनों में वनडे में रोहित की जगह ले सकते हैं और रोहित की जगह यहीं से तय हो सकती है।
ये भी पढिए : टी-20 वर्ल्ड 2026 के लिए गौतम गंभीर ने भारतीय टीम में कराई इस ऑलराउंडर की एंट्री
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर