लगातार खिलाड़ियों की चोट के बाद टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, रद्द होगा अफ्रीका बनाम भारत का पहला टेस्ट मैच!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Another bad news after injury first test of SA vs IND may be canceled

IND vs SA : भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट) की शुरुआत करेगी . यह मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. लेकिन सेंचुरियन मैच से पहले टीम इंडिया को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या ने घेर लिया है. पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. इन दोनों के चोटिल होने के बाद एक और बुरी खबर आई है, जो फैंस को निराश कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वजह से पहला मैच रद्द भी हो सकता है. क्या है मामला आइये आपको बताते है...

IND vs SA का पहला टेस्ट मैच होगा रद्द!

publive-image
दरसअल भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ) के बीच पहला टेस्ट मैच पर बारिश का साया है और टेस्ट पूरा होने की उम्मीद कम बताई जा रही है. सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में मौसम मैच के पक्ष में नहीं है. यही कारण है कि पहला मुकाबले की रद्द होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

स्पिनर्स को नहीं मिलेगी मदद

sunil gavaskar picked team india playing xi agsinst south africa for sa vs ind 1st test

क्यूरेटर ब्रायन ब्लोय ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट के पहले दिन और दूसरे दिन बारिश होने से पूरे दिन का खेल होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी और भारी बारिश से तापमान गिर जाएगा, जिससे स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. तापमान काफी कम है जैसे 20 डिग्री. अभी तापमान 34 डिग्री है और यह गिरकर 20 डिग्री तक पहुंच जायेगा. शर्तें क्या होंगी यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन तीसरा दिन बेहतर बताया जा रहा है. लेकिन पिच पर कितना टर्निंग होगा. इसका कोई अनुमान नहीं है.

96 फीसदी है बारिश की संभावना

Another bad news after injury to Indian players, India-Africa first test match will be cancelled.

मौसम विभाग की मानें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA )के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान बारिश विलेन बन सकती है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के पहले दिन बारिश की 96 फीसदी संभावना है. 26 दिसंबर को सेंचुरियन में भारी बारिश होगी और पूरे दिन बादल छाए रहने की 94 फीसदी संभावना है, जिसके बाद अब फैंस इस टेस्ट सीरीज के रद्द होने का डर.

दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट में भारत पर पलड़ा भारी

गौरतलब हो बॉक्सिंग डे पर भारत पहला मैच खेलेगा. यह मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा . इस सीरीज के दूसरे मैच से टीम इंडिया नए साल की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में मैच खेला जाएगा. इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ) के बीच टेस्ट मैच ले रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक दोनों के बीच कुल 42 मैच खेले जा चुके हैं. इस बार यहां साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने 15 मैच जीते. वहीं, अफ्रीकी टीम ने कुल 17 मैचों में सफलता हासिल की है. इसके अलावा 10 मैच ड्रा रहे. ऐसे में टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में काफी मेहनत करनी होगी.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचाने के बावजूद 50 लाख रुपये के लिए तरस गया यह भारतीय खिलाड़ी, IPL 2024 नीलामी में किसी ने नहीं दी कीमत

team india Rohit Sharma IND VS SA