जुलाई से शुरू होगा मेजर क्रिकेट लीग का पहला सीजन, शेड्यूल का हुआ ऐलान, IPL की इन दो टीमों के बीच होगी पहली भिड़त
Published - 13 Jun 2023, 10:13 AM

Table of Contents
Major League Cricket 2023: अमेरिका में इस साल जुलाई में पहली बार टी20 लीग का आयोजन होगा। इस टी20 लीग को मेजर लीग क्रिकेट के नाम से जाना जाएगा। इसी कड़ी में मेजर लीग क्रिकेट 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीजन का पहला मैच 13 जुलाई 2023 को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच 13 जुलाई 2023 को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पहले सीजन में 18 दिन में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और लीग का फाइनल मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा
आईपीएल की 4 टीमें Major League Cricket का हिस्सा
मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) के इस पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें 4 टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की मालिक होंगी। इनमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। न्यूयॉर्क की टीम को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने खरीद लिया है। वहीं, केकेआर ने लॉस एंजेलिस, चेन्नई ने डलास और दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने सिएटल ओरकास को खरीदा है। साथ ही आईपीएल की तरह एमएलसी नॉकआउट के लिए प्लेऑफ फॉर्मेट का इस्तेमाल करेगा। प्वॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें एलिमिनेटर, क्वालीफायर और फाइनल के साथ प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। मेजर लीग क्रिकेट की 6 टीमों की बात करें तो वो कुछ इस तरह है
Major League Cricket schedule.
CSK, KKR and MI have teams in the league. pic.twitter.com/g6CVU8DBoQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2023
मेजर लीग क्रिकेट 2023 में 6 टीमें कौन सी हैं?
टेक्सास सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली आईपीएल टीम)
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स के स्वामित्व वाली टीम)
सिएटल ओरकास (दिल्ली कैपिटल्स के स्वामित्व वाली आईपीएल टीम)
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली आईपीएल टीम)
वाशिंगटन फ्रीडम (न्यू साउथ वेल्स के साथ साझेदारी में)
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (विक्टोरिया के साथ साझेदारी)
मेजर लीग क्रिकेट 2023 के पहले सीजन में ये स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे
आपको बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में कुछ प्रमुख स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। इस टी20 लीग में जेसन रॉय, मार्कस स्टोइनिस, एरॉन फिंच, क्विंटन डी कॉक, मिचेल मार्श, एनरिच नोर्त्जे और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे. इसके अलावा इस लीग में भाग लेने वाली सभी टीमें 9 स्थानीय खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाएंगी, बाकी विदेशी खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे.
Tagged:
csk mi major league cricket 2023 ipl