ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैचों के लिए शेड्यूल का ऐलान, नई नवेली टीम के साथ अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Published - 03 Jul 2025, 02:43 PM | Updated - 03 Jul 2025, 02:54 PM

Abhimanyu Easwaran 3

Abhimanyu Easwaran: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित टेस्ट श्रृंखला के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया की सीनियर टीम का ऑस्ट्रेलिया से आखिरी बार लाल गेंद से सामना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हुआ था और इस सीरीज में भारत को 3-1 हार मिली थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में न सिर्फ भारत ने सीरीज गंवाई बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलना का सपना भी चकनाचूर हो गया।

अब इस सीरीज की हार का बदला लेने की जिम्मेदारी बीसीसीआई प्रारंभिक बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर (Abhimanyu Easwaran) कंधों पर सौंप सकती है, जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी। अभिमन्यु (Abhimanyu Easwaran) ने अभी तक सीनियर टीम में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह निरंतर टीम के स्क्वाड का हिस्सा बने हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया करेगी भारत का दौरा

ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इस साल 16 सितंबर को भारत का दौरा करेगी, जहां वह इंडिया ए के साथ दो चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम का कप्तान बना सकते हैं क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई दो मैच की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में वही टीम की कमान संभाल रहे थे।

हालांकि, दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी से सभी का दिल जीता था। यही कारण है कि बीसीसीआई एक बार फिर उन्हें इंडिया ए की कमान सौंप सकती है।

Abhimanyu Easwaran बनेंगे कप्तान!

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया की सीनियर टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अभिमन्यु बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वह अभी तक 103 प्रथम श्रेणी मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 48.70 की दमदार औसत से 7841 रन बनाए हैं।

वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। अभिमन्यु ने 15 मैच में बंगाल की कप्तानी की है, जिसमें 8 मैच उन्होंने जीते हैं तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बंगाल ने 5 मैच उनकी कप्तानी में ड्रॉ खेले हैं।

शेड्यूल का हुआ ऐलान

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) के बीच पहला टेस्ट अनौपचारिक टेस्ट 16 सितंबर से 19 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। वहीं, दूसरा टेस्ट 23 सितंबर से 26 सितंबर तक लखनऊ के मैदान पर ही खेला जाएगा।

जबकि दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच की शुरुआत भी सुबह 9:30 से ही होगी। बता दें कि इस सीरीज में कंगारुओं की असली अग्नि परीक्षा होने वाली है क्योंकि इंडिया ए को उसी के गढ़ में हराना ऑस्ट्रेलिया ए के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। वहीं अगर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को कैप्टेंसी सौंपी जाएगी तो उनके लिए भी किसी भी हाल में भारत को जिताकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेलने की जगह की दावेदारी को मजबूत करना होगा।

फुल शेड्यूल:

मैचसंभावित तारीखस्थान
पहला टेस्ट मैच16 सितंबर 2025 से शुरूलखनऊ
दूसरा टेस्ट मैच23 सितंबर 2025 से शुरूलखनऊ

इंडिया ए फुल स्क्वाड बनाम ऑस्ट्रेलिया ए अनौचारिक टेस्ट श्रृंखला

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, करुण नायर, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान/ विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, मानव सुथार, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप, हर्षित राणा, हर्ष दुबे।

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन, ऑक्शन में अनसोल्ड रहे 2 खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में एंट्री

Tagged:

Abhimanyu Easwaran cricket news india a India A Vs Australia A Australia A
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर