IPL 2026 से पहले हुआ ऐलान, एक बार फिर बेंगलुरु की टीम में शामिल हुए मनीष पांडे

Published - 16 Jul 2025, 03:13 PM | Updated - 16 Jul 2025, 03:19 PM

Announcement Made Before IPL 2026 Manish Pandey Once Again Joins Bengaluru Team 1

Manish Pandey: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18वें सीजन में पहला टाइटल अपने नाम किया। अब अगले सीजन में रजत पाटीदार की आरसीबी फिर से खिताब जीतने की कोशिश करेगी। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली को आईपीएल का खिताब मिला है। जिसके बाद अगले सीजन के लिए भी फ्रैंचाइजी काफी उत्साहित होगी।

इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) को बैंगलोर टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है। वो अगले सीजन में बैंगलोर की टीम के साथ खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे 35 साल के मनीष पांडे को बैंगलोर टीम में मोटी रकम के साथ अपने खेमे में जोड़ा है।

ये भी पढ़ें- ओलंपिक 2028 के लिए शेड्यूल आया सामने, इन 6 टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे मुकाबले

Manish Pandey को बैंगलोर ने किया अपने खेमे में शामिल

Announcement Made Before IPL 2026 Manish Pandey Once Again Joins Bengaluru Team

आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) बैंगलोर टीम के साथ जुड़ गए हैं। यहां पर हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में नहीं, बल्कि महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 के बारे में बात कर रहे हैं। इस लीग के चौथे एडिसन के लिए मैसूर वॉरियर्स ने उन्हें अपने साथ टीम में शामिल किया है।

फ्रैंचाइजी और खिलाड़ी के बीच में 12.20 लाख में बात पक्की हुई है। जल्द ही इसका शेड्यूल सामने आ जाएगा। बता दें कि चौथे संस्करण में देवदत्त पडिक्कल को हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपये में खरीदकर उन्हें अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है।

दो साल RCB का हिस्सा रहे Manish Pandey

मनीष पांडे ने साल 2007 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी। लेकिन साल 2009 में वो आरसीबी में शामिल हो गए। जहां पर उन्होंने दो सीजन विराट कोहली की टीम आरसीबी के साथ गुजारे हैं। इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में 417 रन बनाए थे।

417 रन की इस पारी में उनके बल्ले से सेंचुरी भी आई थी। वहीं, अब तक वो आईपीएल में 174 मैचों में 3942 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी के साथ ही 22 हाफ सेंचुरी भी लगाई है।

ये भी पढें- दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस Overrated All-Rounder को सौंपी गई जिम्मेदारी

4 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं Manish Pandey

मनीष पांडे ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 29 वनडे मैचों में 566 रन बनाए थे। इसमें एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, 39 टी-20 में खिलाड़ी ने 709 रन बनाए हैं। इसमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद से खिलाड़ी को टीम में अपनी वापसी का इंतजार है।

फॉर्मेटमैचरनस्ट्राइक रेट100s50s
वनडे2956690.5612
टी2039709126.1503

महाराजा ट्रॉफी KSCA 2025 के टॉप 5 खिलाड़ी

  • देवदत्त पडिक्कल - हुबली टाइगर्स (13.20 लाख रुपये)
  • अभिनव मनोहर - हुबली टाइगर्स (12.20 लाख रुपये)
  • मनीष पांडे - मैसूर वॉरियर्स (12.20 लाख रुपये)
  • विध्वथ कावेरप्पा - शिवमोग्गा लायंस (10.80 लाख रुपये)
  • विद्याधर पाटिल - बेंगलुरु ब्लास्टर्स (8.40 लाख रुपये)

Manish Pandey की मैसूर वॉरियर्स के खिलाड़ियों की पूरी सूची

करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, कार्तिक एस यू, कार्तिक सीए, मनीष पांडे, गौतम के, यशोवर्धन परंतप, वेंकटेश एम, हर्षिल धारमणि, लंकेश केएस, कुमार एलआर, गौतम मिश्रा, शिखर शेट्टी, सुमित कुमार, धनुष गौड़ा, कुशाल एम वाधवानी, शरथ श्रीनिवास, शामंथ एसएम

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी

Tagged:

team india RCB manish pandey Maharaja Trophy KSCA T20
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर