Anmolpreet Singh Biography: अनमोलप्रीत सिंह का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Published - 03 Sep 2024, 09:01 AM | Updated - 05 Aug 2025, 05:40 PM

Anmolpreet Singh Biography

Table of Contents

अनमोलप्रीत सिंह का जीवन परिचय (Anmolpreet Singh Biography In Hindi):

अनमोलप्रीत सिंह, भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. अनमोलप्रीत सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उन्होंने 19 सितंबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. अनमोलप्रीत सिंह अपनी पावर-हिटिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

अनमोलप्रीत सिंह का जन्म और परिवार (Anmolpreet Singh Birth and Family):

Anmolpreet Singh
Anmolpreet Singh

भारतीय युवा क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह का जन्म 28 मार्च 1998 को पटियाला, पंजाब में हुआ था. उनके पिता का नाम सतविंदर पाल सिंह है, जो भारत के पूर्व हैंडबॉल कप्तान हैं और उनकी मां एक गृहणी हैं. अनमोलप्रीत सिंह के चचेरे भाई प्रभसिमरन सिंह भी एक क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. इसके अलावा, उनका एक छोटा भाई तेजप्रीत सिंह भी एक युवा क्रिकेटर है.

अनमोलप्रीत सिंह बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Anmolpreet Singh Biography and Family Details):

अनमोलप्रीत सिंह का पूरा नामअनमोलप्रीत सिंह
अनमोलप्रीत सिंह का डेट ऑफ बर्थ28 मार्च 1998
अनमोलप्रीत सिंह का जन्म स्थानपटियाला, पंजाब, भारत
अनमोलप्रीत सिंह की उम्र26 साल
अनमोलप्रीत सिंह की भूमिकादाएं हाथ के बल्लेबाज
अनमोलप्रीत सिंह के पिता का नामसतविंदर पाल सिंह
अनमोलप्रीत सिंह की माता का नामज्ञात नहीं
अनमोलप्रीत सिंह के भाई का नामप्रभसिमरन सिंह, तेजप्रीत सिंह
अनमोलप्रीत सिंह की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अनमोलप्रीत सिंह की गर्लफ्रेंड का नामज्ञात नहीं

अनमोलप्रीत सिंह का लुक (Anmolpreet Singh Looks):

रंगगोरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन75 किलोग्राम

अनमोलप्रीत सिंह की शिक्षा (Anmolpreet Singh Biography Education):

अनमोलप्रीत सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा पटियाला के एक निजी स्कूल से प्राप्त की है. इसके बाद, उन्होंने मुल्तानी माल मोदी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने पटियाला में ध्रुव पंडोव स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.

अनमोलप्रीत सिंह का शुरुआती करियर (Anmolpreet Singh Early Career):

Anmolpreet Singh
Anmolpreet Singh

अनमोलप्रीत सिंह को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी और वह अपने भाईयों के साथ क्रिकेट खेला करते थे. 2005 में, उन्होंने पटियाला में एक क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए, जहां उन्होंने 2008 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच मुनीश बाली से क्रिकेट की बारीकियां सीखी. उन्होंने पंजाब की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों का प्रतिनिधित्व किया और काफी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने लगातार दो सालों तक कूच बिहार ट्रॉफी में अंडर-19 स्तर पर 1000 से अधिक रन बनाए.

अनमोलप्रीत सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर (Anmolpreet Singh Domestic Cricket Career):

अनमोलप्रीत सिंह ने साल 2015 में पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. 3 अप्रैल 2015 को उन्होंने 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया. इसके बाद, उन्होंने 2015 के भारत अंडर-19 ट्राई-नेशन टूर्नामेंट में तीन मैच खेले और अच्छा प्रदर्शन किया. दिसंबर 2015 में, उन्हें 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. इसके बाद, उन्होंने 3 मार्च 2017 को 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया. अनमोलप्रीत सिंह ने 6 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अपने पहले रणजी मैच में उन्होंने 81 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली.

नवंबर 2017 में, अपने तीसरे प्रथम श्रेणी मैच में अनमोलप्रीत ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ पंजाब के लिए पहली पारी में 267 रन बनाए. वह 2017-18 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए पांच मैचों में 753 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर थे. जुलाई 2018 में, अनमोलप्रीत को 2018-19 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू की टीम में शामिल किया गया था. अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ए की टीम में नामित किया गया. उन्होंने 2019-20 दलीप ट्रॉफी में भी इंडिया ब्लू टीम का प्रतिनिधित्व किया और काफी शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि, अनमोलप्रीत सिंह ने अब तक 41 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 45.64 की औसत से 2556 रन बनाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने 49 लिस्ट ए मैचों में 37.30 की औसत से 1492 रन बनाए हैं.

अनमोलप्रीत सिंह का आईपीएल करियर (Anmolpreet Singh IPL Career):

Anmolpreet Singh
Anmolpreet Singh

अनमोलप्रीत सिंह को 2019 आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 80 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2020 आईपीएल के लिए बरकरार रखा, लेकिन उस सीजन भी अनमोलप्रीत को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. आखिरकार, अनमोलप्रीत सिंह ने 19 सितंबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए.

2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में अनमोलप्रीत सिंह को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर फिर से खरीदा था. उस सीजन में अनमोलप्रीत ने सिर्फ दो मैच खेले और 13 रन बनाए. आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें सनराजइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीद लिया. 2023 सीजन में अनमोलप्रीत ने 4 मैचों में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 2024 सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया. हालांकि, आईपीएल 2024 में अनमोलप्रीत को सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाये.

अनमोलप्रीत सिंह का डेब्यू (Anmolpreet Singh Debut):

  • प्रथम श्रेणी – 06-09 अक्टूबर 2017 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ, धर्मशाला में
  • लिस्ट ए – 03 मार्च 2017 को हरियाणा के खिलाफ, दिल्ली में
  • टी20 – 03 अप्रैल 2015 को ओडिशा के खिलाफ, कटक में
  • आईपीएल – 19 सितंबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, दुबई में

अनमोलप्रीत सिंह का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Anmolpreet Singh Career Summary):

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
प्रथम श्रेणी (FC)4160255626745.6459.3771133219
लिस्ट ए (List A)4944149214137.3089.074815737
टी20(T20)6551120411325.08129.041611041
आईपीएल (IPL)991393615.44120.8700193

अनमोलप्रीत सिंह के रिकॉर्ड (Anmolpreet Singh Record List):

पंजाब के क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह के नाम वर्तमान में कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. जैसे ही हमें इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, यहां अपडेट कर दिया जाएगा.

अनमोलप्रीत सिंह की गर्लफ्रेंड (Anmolpreet Singh Girlfriend):

भारतीय क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो, वह फिलहाल सिंगल हैं और अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं.

अनमोलप्रीत सिंह की नेटवर्थ (Anmolpreet Singh Net Worth):

Anmolpreet Singh With MS Dhoni
Anmolpreet Singh With MS Dhoni

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अनमोलप्रीत सिंह के पास लगभग 4 करोड़ रुपये की की कुल नेटवर्थ है. उनकी आय का मुख्य स्रोत आईपीएल, घरेलू क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. आईपीएल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से सालाना 20 लाख रुपये की फीस मिलती है. वह अपने परिवार के साथ पटियाला में एक लग्जरी घर में रहते हैं. हालांकि, उस घर की कीमत की जानकारी नहीं है.

  • कुल नेटवर्थ – 4 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 20 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंह के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Anmolpreet Singh):

  • भारतीय क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह का जन्म 28 मार्च 1998 को पटियाला, पंजाब में हुआ था.
  • अनमोलप्रीत सिंह के पिता सतविंदर पाल सिंह, भारतीय हैंडबॉल टीम के पूर्व कप्तान और कोच हैं.
  • उन्होंने महज 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और 2005 में क्रिकेट सीखने के लिए वह पटियाला के एक क्लब में शामिल हो गए.
  • उन्होंने 2015 में ओडिशा के कटक में ओडिशा के खिलाफ पंजाब की ओर से अपना टी-20 डेब्यू किया था.
  • अनमोलप्रीत ने कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में पंजाब अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की. उन्होंने उस टूर्नामेंट के सिर्फ नौ मैचों में 1154 रन भी बनाए.
  • दिसंबर 2015 में, अनमोलप्रीत को 2016 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. एक मैच में उन्होंने सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 72 रन बनाए.
  • 2017 में, उन्हें 2017-18 रणजी ट्रॉफी के लिए युवराज सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में पंजाब की टीम में शामिल किया गया और उन्होंने सिर्फ छह पारियों में 734 रन बनाए.
  • अनमोलप्रीत एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के अलावा एक अच्छे गेंदबाज भी हैं और नामीबिया के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे.
  • दिसंबर 2018 में, अनमोलप्रीत को मुंबई इंडियंस ने 2019 आईपीएल नीलामी में 80 लाख रुपये में पर खरीदा था. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
  • अनमोलप्रीत ने 19 सितंबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया और 14 गेंदों पर 16 रन बनाए.
  • 2023 आईपीएल की नीलामी में, अनमोलप्रीत सिंह को सनराजइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2023 सीजन में अनमोलप्रीत ने 4 मैचों में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए.
  • अनमोलप्रीत के चचेरे भाई, प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं.

अनमोलप्रीत सिंह की पिछली 10 पारियां (Anmolpreet Singh last 10 Innings):

मैचरनप्रारूपतारीख
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स5टी2002 मई 2024
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम सीएसके0टी2028 अप्रैल 2024
पंजाब बनाम तमिलनाडु41 & 0प्रथम श्रेणी16 फरवरी 2024
पंजाब बनाम गुजरात30 & 7प्रथम श्रेणी09 फरवरी 2024
पंजाब बनाम चंडीगढ़205*प्रथम श्रेणी02 फरवरी 2024
पंजाब बनाम गोवा60 & 12प्रथम श्रेणी26 जनवरी 2024
पंजाब बनाम त्रिपुरा4प्रथम श्रेणी19 जनवरी 2024
पंजाब बनाम बंगाल18लिस्ट ए05 दिसंबर 2023
पंजाब बनाम नागालैंडलिस्ट ए03 दिसंबर 2023
पंजाब बनाम तमिलनाडु0लिस्ट ए01 दिसंबर 2023

हमें आशा है कि आपको अनमोलप्रीत सिंह का जीवन परिचय (Anmolpreet Singh Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.