"आंख में भांग डालकर पिच बनाई थी क्या..", महज 109 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, तो गुस्से से तिलमिलाए फैंस ने पिच पर निकाली भड़ास

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"आंख में भांग डालकर पिच बनाई थी क्या..", महज 109 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, तो गुस्से से तिलमिलाए फैंस ने पिच पर निकाली भड़ास

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की आधी से ज्यादा टीम सस्ते में आउट होकर पवेलियन में जाकर बैठ चुकी है। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज इस मैच की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कंगारू टीम के स्पिनर गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजो पर कहर बनकर टूट रहे है।

मेंजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि पिच की हालात को देखते हुए एक दम खराब साबित होता हुआ नजर आ रहा है। कंगारू स्पिनर गेंदबाज इंदौर की पिच पर अपनी फिरकी से भारत के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा रहे है। इसी कड़ी में फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच की पिच को जमकर ट्रोल कर रहे है और अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर खराब पिच अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।

स्पिनर्स ने उड़ाए भारतीय बल्लेबाजो के होश

ind vs aus 3rd test fans reaction on indore pitch

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे मुकाबले में कांटे की जंग जारी है। इस मैच में भारत की टीम का कोई भी स्टार बल्लेबाज कमाल की पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ। इंदौर की होलकर पिच पर टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नही सका।

यह भी पढ़े: “मैं अबकी बार उनके खिलाफ”, कप्तानी मिलते ही घमंड में आए स्टीव स्मिथ, जडेजा-अश्विन के खिलाफ दिया विवादित बयान

खेल के पहले दिन और पहले ही घंटे में गेंद का इतना घुमना सवालिया निशान खड़े कर रहे है। भारत के 7 बल्लेबाज महज 83 के स्कोर पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जा कर बैठे है। इसी कड़ी में फैंस सोशल मीडिया पर खराब पिच को लेकर भड़के हुए नजर आ रहे है और तरह-तरह के कमेंट कर अपना गुस्सा फोड़ रहे है।

IND vs AUS : फैंस ने दी प्रतिक्रियाए

https://twitter.com/Crick4Life/status/1630808026843336705

https://twitter.com/Bhai_saheb/status/1630807221310476288

https://twitter.com/unfunnyalienhu/status/1630806790505127938

team india indian cricket team ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 3RD TEST