10 पारी में सिर्फ 115 रन, गिल से भी ज्यादा बुरा हुआ अजिंक्य रहाणे का हाल, टीम से हमेशा के लिए खत्म हुआ करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Anjikey Rahane , Team India, mumbai cricket team

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे एक समय टीम इंडिया के स्तंभ थे. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. उनमें कठिन परिस्थितियों के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता थी. इसी ताकत के दम पर उन्होंने भारत को कई मैच जिताए. इसलिए उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. 2020-21 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस समय कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने भारत की कमान संभाली थी और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर सीरीज जीती थी. लेकिन अब आलम ये है कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. टीम इंडिया ही नहीं बल्कि उनके लिए अपनी घरेलू टीम में भी जगह बनाना मुश्किल है.

Ajinkya Rahane ने घरेलू क्रिकेट में भी कटाई नाक

publive-image

मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया. लेकिन रहाणे की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए न सिर्फ उनके लिए टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है बल्कि मुंबई टीम में जगह बनाना भी मुश्किल है. आपको बता दें कि रहाणे इस समय अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. मुंबई का 10वें नंबर का बल्लेबाज जबरदस्त पारी खेलकर एक पारी में रहाणे से पूरे सीजन में बनाए गए रन से ज्यादा रन बनाए.

रहाणे ने 10 मैचों में सिर्फ बनाए 115 रन

publive-image

आपको बता दें कि तुषार देश पांडे ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में 10वें नंबर पर आकर 123 रन बनाए थे. अगर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की पारी की बात करें तो मुंबई के 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीजन में कुल 10 पारियों में केवल 115 रन बनाए हैं, जिसमें तीन बार वह अपना खाता नहीं खोल सके. इन 10 पारियों में रहाणे का स्कोर क्रमश: 0 रहा. 0, 16, 8, 9, 1, 56*, 22, 3 और 0. इतने खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें मुंबई टीम से भी बाहर किया जा सकता है. मालूम हो कि सेमीफाइनल में मुंबई का मुकाबला तमिलनाडु से होगा. इस मैच में रहाणे को प्लेइंग 11 से हटाया जा सकता है.

अजिंक्य रहाणे की वापसी नामुमकिन

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की फॉर्म को देखते हुए उनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन है. अगर उन्हें मुंबई टीम से बाहर कर दिया जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। गौरतलब है कि 35 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 85 मैच खेले हैं. इन 85 मैचों की 144 पारियों में उन्होंने 38 की औसत और 49 की स्ट्राइक से 5077 रन बनाए हैं. साथ ही इस दौरान रहाणे ने 12 बार शतक लगाए हैं और 26 बार पचास का आंकड़ा छुआ है.

ये भी पढें: ‘मैं हूं वो नेता का बेटा..’, हनुमा विहारी ने जिसकी वजह से छोड़ी कप्तानी, वो खिलाड़ी खुद आया सामने, बोला- क्रिकेट मुझसे बड़ा नहीं

team india mumbai cricket team