आर अश्विन ने किया सन्यास का फैसला, बताया कितने विकेट लेने के बाद ले लेंगे सन्यास
Published - 20 Oct 2017, 08:02 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लीजेण्ड स्पिनर अनिल कुंबले ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी फिरकी गेंदबाजी के हुनर के दम पर जो ख्याति बटोरी है,शायद ही अन्य कोई क्रिकेटर रहा हो।जंबो नाम से क्रिकेट प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।
उनके द्वारा गेंद को स्पिन कराने में खास महाराथ को लेकर भारत के साथ पूरा दुनिया के क्रिकेट प्रशंसक काफी दीवाने रह चुके हैं। कुंबले द्वारा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने को लेकर हाल ही में भारतीय टीम के मौजूदा दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने मीडिया से पूछे गए सवालों का जवाब बड़ी बेबाकी के साथ देते हुए पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले पर भी अपनी राय रखी.
जंबो के रिकाॅर्ड तोड़ने से पहले ले लूंगा सन्यास
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने अनिल कुंबले के रिकाॅर्ड पर बात रखते हुए कहा कि," जिस दिन वह 618 विकेट हासिल कर लेंगे उस दिन वह क्रिकेट से हमेशा के लिए सन्यास ले लेेंगे। दरअसल पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए थे, जिसको लेकर अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा तोड़ने की हिमाकत नहीं कर किया गया है।"
खुद को बताया कुंबले का सबसे बड़ा फैन
जब अश्विन से मीडिया द्वारा पूछा गया कि क्या वे आने वाले समय में कुंबले के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं। तो उन्होंने बगैर कोई पल गवायें उत्तर देते हुए कहा कि, 'नहीं, ऐसा करना लगभग नाममुमकिन है।'
'मैं हमेशा से ही अनिल कुंबले का सबसे बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैनें कुंबले के गेंदबाजी करने के तरीके और शैली को हमेशा से ही अपनी गेंदबाजी में लाने की कोशिश करता हूं। उनके 619 विकेट के नजदीक अगर मैं 618 विकेट तक भी पहुंच गया तो मैं हमेशा के लिए क्रिकेट से अलविदा कह दूगां।'
पांचवें पायदान पर मौजूदा अश्विन
आपकों बता दें, भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अभी तक अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में भारत की तरफ से कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25.26 के औसत से कुल 292 विकेट हासिल कर चुके हैं,जिसके कारण उनका स्थान भारतीय गेंदबाजों में नंबर-5 है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि यह वह आनें वाले समय में अनिल कुंबले का रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं।