शुभमन गिल नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी जानी चाहिए कप्तानी, अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान
Published - 10 May 2025, 02:55 PM | Updated - 10 May 2025, 02:56 PM

Table of Contents
Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को तगड़ा झटका दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं के लिए लगभग डेढ़ महीने में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए उनका प्रतिस्थापन ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। जहां अब तक शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस फॉर्मेट में नए कप्तान का दावेदार माना जा रहा था, वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय बोर्ड को बड़ी सलाह दे दी है।
Shubman Gill की जगह इस खिलाड़ी को होना चाहिए कप्तान

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान की खोज जारी है। अब तक इस भूमिका के लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। इस बीच पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले के दावे ने हर किसी को चौंका दिया है। उनका मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत की जगह जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए। जस्सी के इंजरी फैक्टर को नजरअंदाज करते हुए वह जस्सी को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं।
BCCI को दी सलाह
अनिल कुंबले ने ESPNcricinfo के हवाले से कहा कि वह जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि,
"शायद सिर्फ इस सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुना जाए और फिर देखें कि उनकी फिटनेस कैसी है. मुझे पता है कि तेज गेंदबाज होना आसान नहीं है. उन्हें (बुमराह) चोटें लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वे ब्रेक पर थे और इस आईपीएल में ही वापसी कर रहे हैं, लेकिन मैं फिर भी बुमराह को चुनूंगा. जब भी ऐसा होता है, उप-कप्तान आकर कार्यभार संभाल लेता है."
ये खिलाड़ी हैं कप्तान के दावेदार
गौरतलब यह है कि इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill), केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के कप्तान बनने के दावेदार हैं। बता दें कि हाल ही में खेली गई बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जस्सी को दो मैच के लिए कप्तान बनाया गया था। इस दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके बाद से ही उन्हें कप्तानी की गद्दी का हकदार माना जा रहा है। हालांकि, इस दौड़ में सबसे आगे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: गरीबी में आटा गीला, भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच अब PSL होगा रद्द!
Tagged:
shubman gill bcci team india Rohit Sharma