'दोनों ने ऐसे कैसे कर दिया..', विराट-रोहित के टेस्ट संन्यास से गम में डूबे Anil Kumble, इन्हें ठहराया दोनों के रिटायरमेंट का दोषी!

Published - 13 May 2025, 05:03 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:29 AM

Anil Kumble Shocked By Virat Kohli Retirement Said They Deserved To Roaring Send Off

Anil Kumble: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है। अब दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे टीम की जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के संन्यास लेने से क्रिकेट जगत को अचानक से झटका लगा है। इसपर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों के फैसले पर हैरानी जाहिर की है। उन्होंने दोनों दिग्गजों के रिटायरमेंट के दोषी के बारे में भी बात की है।

Anil Kumble बोले रिटायरमेंट की बात सुनकर हैरान

Anil Kumble Shocked By Virat Kohli Retirement Said They Deserved To Roaring Send Off 1

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट रिटायरमेंट पर हैरानी जताई थी। उन्होंने ईएसपीएन से बात करते हुए कहा था कि ‘ये बड़ी हैरानी की बात है। दो महान खिलाड़ी कुछ दिन के अंतर पर ही विदा हो गए। मुझे ऐसा लगा नहीं था। मैं हैरान रह गया हूं। मुझे लगा था कि अभी तक कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है। अब वो सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेगा। कोई खिलाड़ी खेद के साथ नहीं जाता और मुझे यकीन है कि उसने इस पर काफी विचार किया होगा। आखिर में यह उसका फैसला है।’

Anil Kumble बोले 'अश्विन, विराट और रोहित को मैदान पर मिलनी चाहिए थी विदाई'

विराट कोहली और रोहित शर्मा से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट ली थी। अनिल कुंबले ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों को मैदान पर संन्यास लेना चाहिए था। अनिल कुबले (Anil Kumble) ने कहा कि ‘ये काफी खामोशी से चले गए। हर खिलाड़ी को अपने हिसाब से विदा लेनी चाहिए लेकिन मैदान पर से। आर अश्विन के संन्यास के समय भी हमने यह बात कही थी। सीरीज के बीच में उसने संन्यास का ऐलान किया और आस्ट्रेलिया से भारत लौट आया'।

आगे उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि इन तीनों (रोहित, विराट और अश्विन) को मैदान से विदाई देनी चाहिए थी। मेरा मानना है कि अधिकारियों को इस पर सोचना चाहिए। मुझे पता है कि यह सोशल मीडिया का जमाना है और प्रशंसक अपने सामने उन्हें विदा होते देखना चाहते होंगे। रोहित संन्यास ले चुका है और काफी समय कप्तान रहा। विराट भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहा है और इन दोनों में से एक को उस दौरे पर रहना चाहिए था। इंग्लैंड दौरा कठिन होगा।’

इंग्लैंड सीरीज से पहले लिया विराट और रोहित ने संन्यास

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रोहित ने 8 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा है। दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट से रिटायर होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इंग्लैंड सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की जगह नहीं बन रही है, ऐसा बीसीसीआई द्वारा कहा गया है। जिसके बाद दोनों दिग्गजों ने टेस्ट को अलविदा कहा है।

ये भी पढ़ें- टेस्ट से RO-KO रिटायर, अब वनडे नहीं खेल पाएंगे, जानिए क्यों सुनील गावस्कर ने कही ये बात

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Rohit Sharma Anil Kumble
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर