अनिल कुंबले ने दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को किया सतर्क, बोले- इस प्लेयर को करो प्लेइंग-XI में शामिल नहीं तो...
Anil Kumble ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को किया सतर्क, बोले- इस प्लेयर को करो शामिल नहीं तो...

Anil Kumble: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले टेस्ट हारने के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछ चल रही है. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले भारत के सबसे सफल स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निराश व्यक्त करते हुए खास सलाह दी है. रोहित शर्मा पूर्व खिलाड़ी की सलाह पर अमल करते हैं तो इंडिया की टीम इंग्लैंड पर भारी पड़ सकती है.

Anil Kumble ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम को दी सलाह

अनिल कुंबले ने दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को किया सतर्क, बोले- इस प्लेयर को करो प्लेइंग-XI में शामिल नहीं तो...
Anil Kumble

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किस प्लेइंग-11 के साथ उतरते हैं. उनका बॉलिग-बैटिंग का कॉम्बिनेशन क्या होगा? इस पर सबकी निगाहे रहने वाली है. क्योंकि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. जिसकी वजह से पहले प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है. वो अभी किसी को नहीं पता. लेकिन अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भारतीय टीम को गुरुमंत्र देते हुए कहा,

”मुझे नहीं पता कि वास्तव में आपको चौथे स्पिनर की जरूरत है या नहीं. हालांकि अगर भारत को लगता है कि केवल एक ही तेज गेंदबाज की जरूरत है तो फिर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए. उससे काफी फायदा हो सकता है। कुलदीप यादव के पास वो वैरिएशन है. हालांकि इंग्लैंड की टीम यहां पर आकर भी वही काम करेगी जो उन्होंने हैदराबाद में किया था.”

गिल के प्रदर्शन पर भड़के अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को किया सतर्क, बोले- इस प्लेयर को करो प्लेइंग-XI में शामिल नहीं तो...
Shubman Gill

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले टेस्ट में काफी निराश किया. पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. गिल पिछली 10 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है. अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने गिल के प्रदर्शन पर सवाल खड़े करते हुए कहा,

”गिल को जो टीम से बाहर न होने की सुरक्षा मिली हुई है वह चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिली थी जबकि उसने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं. मैं बार-बार पुजारा की बात करता हूं क्योंकि वह कुछ समय पहले तक तीसरे नंबर पर उतरते थे. पुजारा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला और उसके बाद से शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतर रहा है.”

यह भी पढ़े: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे अपने 2 बड़े ‘ब्रह्मास्त्र’ का इस्तेमाल, जो अपने डेब्यू मैच में ही उड़ा देंगे इंग्लैंड के परखच्चें

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...