Team India के वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। जिसके बाद एक नए कोच की तलाश शुरू हो जाएगी। वैसे तो अभी तक इस जगह के लिए सबसे बेहतर अनिल कुंबले को माना जा रहा था। लेकिन, वो प्रबंधन के अधिकतर लोगों को प्रभवित नहीं कर सके हैं।
ऐसे में अब 14 नंवबर को खत्म होने वाले टी20 विश्व कप के बाद Indian Team के साथ फिर से कोई विदेशी कोच दिखाई दे सकता है। बता दें कि कुछ साल पहले विदेशी कोच के सानिध्य में ही भारत ने 2011 का क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था।
India के लिए वापसी नहीं करना चाहते हैं अनिल कुंबले
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार अनिल कुंबले खुद ही Team India की कोचिंग को लेकर उत्सुक नहीं हैं। वहीं बोर्ड के सूत्र के मुताबिक " अनिल कुंबले ना तो वापसी करना चाहते हैं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को छोड़कर और किसी को भी अनिल कुंबले में दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में बोर्ड अब किसी विदेशी कोच की तलाश कर रहा है।"
वैसे बता दें कि कोच बनने के बाद अनिल कुंबले को टीम के पुराने खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और अन्य के साथ फिर से काम करना होगा। ऐसे में उनके लिए कुछ भी नया नहीं होगा। गांगुली ने उनके नाम का सुझाव दिया था। लेकिन, बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने इस पर असहमति जता दी है।
अभी पंजाब किंग्स के कोच हैं अनिल कुंबले
बता दें कि अनिल कुंबले अभी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के कोच हैं। साथ ही पंजाब के साथ उनका कोचिंग रिकॉर्ड आकर्षक नहीं रहा है। सभी को पता है कि आईपीएल में पंजाब की टीम के साथ क्या हाे रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं वीवीएस लक्ष्मण को भी यह पद मिलना मुश्किल ही है।
वैसे यह भी खबर आई है कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अनिल कुंबले पहले भी Indian Team के कोच रह चुके हैं। लेकिन, 2017 में कप्तान विराट कोहली से विवाद के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। यह विवाद 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद हुआ था।