Team India: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. बीसीसीआई ने नए हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे. जिसमें भारत के अलावा दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हेड कोच बनने के लिए अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी. अब भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने नए हेड को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
अनिल कुंबले ने किया खुलासा
- वैसे तो नए हेड कोच के लिए कई दिग्गजों का नाम सामने आया है, जिसमें हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग जैसे सितारे भी हैं. लेकिन गौतम गंभीर(Gautam Gambhir)का नाम हेड कोच पद के लिए सबसे आगे चल रहा है.
- कई रिपोर्ट्स इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि गंभीर ही भारतीय टीम के अगले कोच बनने वाले हैं. हाल ही में गौती ने केकेआर को अपनी मेंटॉरशिप में आईपीएल 2024 का चैंपियन भी बनाया.
- इसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने गंभीर के नाम की मुहर लगा दी थी. हालांकि अब अनिल कुंबले ने भी गौती के नाम को लेकर खुलासा किया है.
Anil Kumble Said “Gambhir is certainly is capable (For head coach role). We’ve seen Gautam handle teams, he has been a captain for India, for his franchise. He has all the credentials to be that. But, Indian team coaching is slightly different. So you will have to give him time… pic.twitter.com/QUtiBd6ssb
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 15, 2024
गंभीर की हुई तारीफ
- स्टार स्पोर्ट्स से अपनी बात-चीत में अनिल कुंबले ने गौतम गंभीर की खूब तारीफ की. उन्होंने माना कि गंभीर के पास टीम को संभालने के सारे गुण हैं. उन्होंने भारत और केकेआर के लिए भी बतौर कप्तान शानदार काम किया है. कुंबले ने कहा
- “गंभीर निश्चित रूप से मुख्य कोच की भूमिका के लिए सक्षम हैं. हमने गौतम को टीमों को संभालते देखा है, वह भारत के लिए, अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान रहे हैं.
- उसके पास कोच बनने की सभी योग्यताएं हैं. लेकिन, भारतीय टीम की कोचिंग थोड़ी अलग है. तो आपको उसे व्यवस्थित होने के लिए समय देना होगा."
ऐसा रहा है Team India में गौतम गंभीर का सफर
गौती ने केकेआर को अपनी कप्तानी में साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया. इसके अलावा वे कई बार भारतीय टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं. वहीं भारत के लिए उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 4154 रन बनाए हैं. 147 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के नाम 5238 रन हैं. टी-20 में गौती के बल्ले से 37 मैच में 932 रन निकले हैं. गौतम अपने इंटरनेशल करियर में 10 हज़ार से भी अधिक रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के साथ ही आयरलैंड ने इन 2 टीमों का भी किया काम खराब, सुपर-8 से बाहर होने पर कर दिया मजबूर