महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरों पर पहली बार बोले अनिल कुंबले, कहा...
Published - 08 Sep 2019, 06:32 AM

Table of Contents
विश्व कप खत्म होने के साथ ही पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बात होने लगी थी. लेकिन धोनी ने ऐसा कुछ फैसला ना लेकर सभी को चौका दिया. सभी पूर्व क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है की इस महान खिलाड़ी की अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई अच्छी होनी चाहिए. अब ये राय पूर्व दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भी रखी है.
अनिल कुंबले ने कहा धोनी को अच्छी विदाई मिले
टेस्ट टीम के पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बोलते हुए क्रिकेटनेक्स्ट के इन्टरव्यू में कहा कि
" हाँ धोनी के टीम से जाने की बातें चल रही हैं. लेकिन मेरा मानना है की महेंद्र सिंह धोनी सम्मान के साथ विदाई के हकदार हैं. वो जब भी टीम से जाना चाहते हों."
उन्होंने आगे कहा कि
" लेकिन हाँ टीम के बारें में सोचते हुए चयनकर्तायों को अपनी एक योजना बनानी चाहिए और उसके बारें में धोनी को बता देना चाहिए. यदि चयनकर्तायों को लगता है की धोनी उनके 2020 टी20 विश्व कप की टीम में होने चाहिए तो उन्हें हर मैच में शामिल किया जाए."
धोनी से चयनकर्ता को बात करनी होगी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अपनी राय रखते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि
" यदि ऐसा नहीं है तो आपको जाकर महेंद्र सिंह धोनी से इस बारें में बात करनी चाहिए. जिससे परिवर्तन आसानी से हो जाएँ. अगले कुछ महीने में ऐसा किया जा सकता है. जैसा की मैंने पहले ही कहा उनकी विदाई सम्मानजनक होनी चाहिए."
उन्होंने आगे कहा कि
" हाँ इसके लिए उन्हें धोनी से बैठ कर बात भी करनी होगी. मुझे लगता है की पंत ने अपना दावा बहुत मजबूती से पेश किया है खासकर टी20 क्रिकेट में धोनी के विदाई के बाद पंत से भी चयनकर्तायों को बात करनी चाहिए की उन्हें भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी."
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी नहीं खेलेंगे धोनी
भारतीय टीम ने विश्व कप के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज का दौरा किया लेकिन उस सीरीज से धोनी ने अपना नाम वापस ले लिया था. कुछ दिनों के लिए वो आर्मी के साथ भी जुड़े थे. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी धोनी उपलब्ध नहीं हैं.