आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अनिल कुंबले को बनाया मुख्य कोच

Published - 11 Oct 2019, 08:57 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा उत्सव आईपीएल को कहा जाता है. आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है. कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ को बदलना शुरू कर दिया है. जिसमें से एक टीम किंग्स इलेवन पंजाब की भी थी. जिसके कोच माइक हेसन ने टीम का साथ छोड़ दिया था. अब उनकी जगह किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ भारतीय दिग्गज को अपने साथ छोड़ा है.

आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अनिल कुंबले को बनाया कोच

इंडियन प्रीमियर लीग का 2020 सीजन के लिए सभी टीमों के अपनी तैयारी शुरू कर दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अब तक एक बार भी ख़िताब नहीं जीता है. उनकी टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने कुछ महीनो पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया था.

उनकी जगह पंजाब की टीम किसी अनुभवी खिलाड़ी को बतौर मुख्य कोच अपने साथ जोड़ना चाहती थी. जिसके बाद उन्होंने पूर्व भारतीय कोच और कप्तान अनिल कुंबले को अगले सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है. अनिल कुंबले ने भी आईपीएल में खेला है और कप्तानी भी की है.

भारत के कोच रह चुके हैं अनिल कुंबले

पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 2016 से लेकर 2017 तक भारतीय टीम के साथ बतौर मुख्य कोच काम किया है. जहाँ पर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था. हालाँकि कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद के कारण उन्होंने कोच पद से ही इस्तीफा दे दिया था.

अब देखना है की क्या अनिल कुंबले के कोचिंग में किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत बदल पायेगी. अनिल कुंबले ने इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की टीम के लिए बतौर टीम मेंटर काम किया है. जहाँ पर उन्हें अच्छी सफलता भी प्राप्त हुई थी.

रविचंद्रन अश्विन भी पंजाब के साथ रहेंगे आईपीएल 2020 में

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इससे पहले रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर करने की ख़बरें आ रही थी. लेकीन कुंबले के चयन के साथ ही ख़बरें आ रही है की रविचंद्रन अश्विन भी इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ही जुड़े रहेंगे. अब देखना है की इन दोनों स्पिनरों की जोड़ी पंजाब के लिए क्या करती है.

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब रविचंद्रन अश्विन अनिल कुंबले आईपीएल 2020