3-0 से भारत की शर्मनाक हार पर भड़के Anil Kumble, बल्लेबाजों को नहीं बल्कि रोहित-गंभीर को ठहराया इसका दोषी

Published - 04 Nov 2024, 06:10 AM

Anil Kumble

Anil Kumble: न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रचा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को उन्हीं के घर में क्लीव स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बनी। मुंबई टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका है।

टीम इंडिया को डबल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 में से 4 मुकाबले जीतने होंगे। कीवी टीम के खिलाफ स्पिन पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लताड़ लगाई है।

यह भी पढ़ेंः Wriddhiman Saha ने तंग आकर किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट छोड़ते-छोड़ते कह दी चुभने वाली बात

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर भड़के Anil Kumble

anil kumble

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट में वानखेड़े की पिच को जरूरत से ज्यादा टर्नर बनाने पर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने रोहित और गंभीर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इन दोनों दिग्गजों को लताड़ लगाते हुए कहा, बल्लेबाजों को दोष मत दीजिए, आप एक अच्छी टर्निंग पिच देते हैं और उनसे चौथी पारी में 150 रन बनाने की उम्मीद करते हैं, कप्तान और कोच से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने एक अच्छी टर्निंग पिच क्यों दी, जबकि आप जानते हैं कि आपके बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं।”

Anil Kumble ने की न्यूजीलैंड टीम की तारीफ

anil kumble

टीम इंडिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद अनिल कुंबले ने कीवी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि,

"न्यूजीलैंड वह टीम है, जो भारत आने पर वास्तव में अच्छी यात्रा करने वाली रही है। हर किसी के पास न्यूजीलैंड के लिए कुछ कहने को है। लेकिन यह ऐसी सीरीज थी, जिसमें उनका दबदबा रहा। हां, बेशक जीत सिर्फ 25 रनों से थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिचों, परिस्थितियों, गेंदबाजी का मुकाबला किया आपको श्रेय देना होगा।"

147 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई Team India

team india

मुंबई टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया के ये मुकाबला जीतने के लिए 147 रनों की जरूर थी। लेकिन कीवी टीम के स्पिन गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। दूसरी पारी में भारतीय टीम 121 रनों पर ही सिमय गई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा रोहित शर्मा और वॉशिंग्टन सुंदर ही दहाई का आकड़ा छू पाई। टीम इंडिया के 10 में से 9 बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने मैच में 11 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ेंः जिस खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में भी नहीं मिलनी चाहिए कोई जगह, वही Team India के लिए लगातार खेल रहा है टेस्ट क्रिकेट