गिल-केएल और सिराज बाहर, तो विराट-रोहित को मिली जगह, पाकिस्तानी कोच ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग-XI

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023, Anil Kumble , Matthew Hayden

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच कल खेला गया. अब सेमीफाइनल राउंड बुधवार से शुरू होगा. पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को खिताबी जंग देखने को मिलेगी. ऐसे में टूर्नामेंट के अंतिम दौरे के दौरान भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले और पाकिस्तान के कोच विश्व कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI चुनी है.

इन दिग्गजों ने World Cup 2023 की चुनी बेस्ट प्लेइंग-XI

ICC ODI World Cup 2023

ईएसपीएन से बात करते हुए अनिल कुंबले और मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है. बता दें कि दिग्गजों की इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. मालूम हो कि मार्की टूर्नामेंट में टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. टीम ने लीग चरण में 9 में से 9 मैच जीते. वह अंकतालिका में टॉप पर रहे हैं. इसी वजह से दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के पांच सदस्यों को चुना है.

अंतिम ग्यारह में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

publive-image

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)की बेस्ट प्लेइंग 11 में अनिल कुंबले और मैथ्यू हेडन ने अपनी टीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुना है. आपको बता दें कि रोहित और कोहली ने मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले और तीसरे स्थान पर हैं. टूर्नामेंट में जडेजा, शमी और बुमराह भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह चौथे, जड़ेजा 7वें और शमी 8वें स्थान पर हैं.

इन खिलाड़ियों को दी जगह

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में 3 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. इनमें डी कॉक, मार्को जानसन और हेनरिक क्लासेन का नाम शामिल है. इसके अलावा 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा शामिल हैं. इनके अलावा कीवी टीम में भारतीय मूल के युवा सनसनी रचिन रवींद्र शामिल हैं.

अनिल कुंबले और मैथ्यू हेडन द्वारा चुनी गई World Cup 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, डी कॉक, विराट कोहली, रचिन रवींद्र, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक क्लासेन, जडेजा, मार्को जानसन, शमी, जसप्रीत बुमराह , ज़म्पा

ये भी पढ़ें: सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

Anil Kumble Matthew Hayden World Cup 2023