VIDEO: हारिस रऊफ ने लगातार 3 चौके खाने के बाद टीम को दिलाई विकेट, तो कप्तान बाबर आजम ने खास अंदाज में लुटाया प्यार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Angry Babar Azam grabbed Haris Rauf hair in pak vs ban live match video viral

Haris Rauf: विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच कोलकाता में खेला गया. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरों वाला मैच है. जो भी टीम को इस मैच में हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. जबकि जीतने वाली टीम की उम्मीदें जिंदा रहेगी. बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  लिया. जोकि उनकी टीम के हित में बिल्कुल भी साबित नहीं रहा. बांग्लादेश ने 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. जिसमें से एक विकेट तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने भी लिया. इस दौरान बाबर आजम ने हारिस के साथ कुछ ऐसा कर दिया. जिसे देख फैंस को भी यकीन नहीं होगा.

Haris Rauf पर बाबर ने निकाला गुस्सा!

publive-image Haris Rauf

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा नहीं तो उनका सेमीफाइनल रेस से पत्ता साफ हो जाएगा. इस मैच को जीतने के लिए उन्हें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. ऐसा ही कुछ तेज गेंदबाजों से देखने को भी मिला. शाहीन अफरीदी ने नई बॉल के साथ गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट झटके. उनके बाद हारिस रऊफ (Haris Rauf) की बल्लेबाजों ने रिमांड ले ली.

उन्हें पहले ही ओवर में लगातार 3 चौके लगे. इसके बाद हारिस ने मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का शिकार किया. इस विकेट के बाद कप्तान बाबर आजम अलग ही जोश में दिखे. उन्होंने हारिस के बाल पकड़ पकड़ कर खींचने शुरू कर दिया. इसका अंदाजा आप खुद वायरल हो रही वीडियो में देखकर लगा सकते हैं.

विश्व कप में महंगे साबित हुए हारिस रऊफ

Haris Rauf Haris Rauf

हारिस रउफ (Haris Rauf) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम गेंदबाजों में से एक है. लेकिन उन्होंने विश्व कप में कोई खास बॉलिंग नहीं की है. वह इस टूर्नामेंट में काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 और श्रीलंका के खिलाफ 64 रन लुटाए. जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना की गई.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़ेंऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन करने वाले हैं मैदान पर वापसी, अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा

babar azam pak vs ban World Cup 2023 Haris Rauf