Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से विवादों में आ गया. दरअसल, दूसरे दिन विराट (Virat Kohli) जब बल्लेबाजी के लिए आए तो फैंस को उम्मीद थी कि वे शतक लगाएंगे. विराट (Virat Kohli) ने शुरुआत भी शानदार तरीके से की थी और धीरे धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन जब वे 44 के स्कोर पर थे तब उन्हें मैथ्यु कुन्हमैन की गेंद पर अंपायर नीतिन मेनन एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. थर्ड अंपायर का भी यही फैसला था. इस फैसले से कोहली (Virat Kohli) काफी नाराज नजर आए और सारा विवाद यहीं से शुरु हुआ.
कोहली ने कोच को समझाया
आउट करार दिए जाने के बाद गुस्से में कोहली पेवेलियन पहुँचने पर सीधे हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास पहुँचे. कोहली द्रविड़ को ये बताते हुए नजर आए कि वे आउट नहीं थे. कोहली शायद द्रविड़ को ये समझाना चाहते थे कि गेंद पैड से पहले बल्ले को छुते हुए गई थी इसलिए उन्हें आउट नहीं दिया जा सकता. हालांकि द्रविड़ ने कोहली के तर्क का कुछ खास जवाब नहीं दिया और जिसके बाद कोहली ड्रेसिंग रुम की तरफ चले गए.
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1626851488713834497?s=20
गंभीर ने की आलोचना
कोहली (Virat Kohli) आउट होने के बाद जिस तरह राहुल द्रविड़ के पास पहुँचे और अंपायर नीतिन अग्रवाल को गलत फैसला देने का दोषी ठहराया. उसे देखकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर काफी नाराज नजर आए और कोहली के इस रवैये की आलोचना की. गंभीर ने कहा कि कोहली को अंपायर के खिलाफ जाने का कोई हक नहीं है. गलती किसी से भी हो सकती है. जब तकनीक के बावजूद थर्ड अंपायर का भी वही डिसीजन रहा तो फिल्ड अंपायर को कुछ भी बोलना सही नहीं है. कोई भी 100 प्रतिशत सही नहीं होता.
कोहली ने लगाई अंपायर की क्लास
अंपायर के फैसले को गलत कहने के लिए कोहली की चाहे जितनी आलोचना हो लेकिन कोहली तो कोहली हैं अपनी धुन के पक्के. जब भारत की पारी खत्म हुई और भारतीय टीम फिल्डिंग के लिए आई तो कोहली फिर अंपायर नीतिन मेनन के पास पहुँच गए. कोहली अंपायर को शायद यही समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वे आउट नहीं थे. कोहली और अंपायर नीतिन की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1626898183501795328?s=20