36 साल के इस खिलाड़ी ने IPL 2024 की नीलामी में ड्रॉफ्ट कराया नाम, इतने करोड़ रखा बेस प्राइस

Published - 03 Dec 2023, 06:17 AM

angelo mathews kept his base price 2 crore for ipl 2024 auction

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का सपना दुनिया के हर क्रिकेटर का होता है. चाहे वो 26 साल का हो या फिर 36 साल का. इसकी वजह है लीग की लोकप्रियता, इसके खेल का स्तर और बेशुमार पैसा. सिर्फ 2 महीने में खिलाड़ी इतना पैसा बना लेते हैं जो एक साल में कई लीग या अपने देश के लिए खेलने के बाद भी नहीं बना पाते. यही वजह है कि अपने करियर के आखिरी चरण में खड़े एक दिग्गज ने IPL 2024 से पहले होने वाली नीलामी की ड्रॉफ्ट में अपना नाम शामिल कराया है.

IPL 2024 की नीलामी में शामिल होगा ये दिग्गज

Angelo Mathews
Angelo Mathews

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और 36 साल के हो चुके एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) में नीलामी की ड्रॉफ्ट में अपना नाम शामिल कराया है. लंकाई दिग्गज ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. मैथ्यूज मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हैं और पारी को संवारने के साथ ही बड़े हिट भी लगाने की क्षमता रखते हैं. साथ ही वे मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं और विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने काफी प्रभावित किया था. इसलिए संभव है उन्हें कोई खरीददार मिल जाए.

ये कमजोरी बन सकती है बाधा

Angelo Mathews
Angelo Mathews

इसमें कोई शक नहीं कि एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. लेकिन IPL 2024 की नीलामी में कुछ चीजें उनके खिलाफ जा सकती हैं. पहला, मैथ्यूज की फिटनेस उनके लिए बड़ी बाधा बन सकती है. IPL में जिस तरह फिटनेस और फिल्डिंग का स्तर है उसके मुताबित मैथ्यूज की फिटनेस नहीं है. दूसरा, मैथ्यूज लंबे समय से टी 20 क्रिकेट नहीं खेले हैं. ये भी उनके खिलाफ जा सकता है. इन दोनों वजहों से कहा जा सकता है कि मैथ्यूज ने अपना नाम नीलामी शामिल तो कराया है लेकिन खरीददार मिलेगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

आईपीएल खेल चुके हैं एंजेलो

Angelo mathews
Angelo Mathews

एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) 2009 से 2017 के बीच IPL खेल चुके हैं. उसके बाद से उन्हें नीलामी में लगातार नजरअंदाज किया गया है. 2009-2017 के बीच मैथ्यूज ने 49 मैच खेले हैं जिसमें 1 अर्धशतक लगाते हुए 724 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 65 है. इसके अलावा 27 विकेट भी उनके खाते में है. लीग में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बाद इस खूंखार तेज गेंदबाज ने भी बदली अपनी फ्रेंचाइजी, फैंस को दिया तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर नवीन उल हक़ ने तोड़ी चुप्पी, बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

IPL 2024 Sri Lanka Cricket team Angelo Mathews
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.